अयोध्या:—-
* आम के पेड़ से फांसी के फंदे पर लटकते मिले प्रेमी जोड़े गांव में मचा हड़कंप*
मनोज तिवारी ब्यूरो प्रमुख अयोध्या
जनपद के थाना महाराजगंज में बृहस्पतिवार की भोर में गांव के बाहर परिषदीय विद्यालय के पास स्थित आम के पेड़ पर संदिग्ध अवस्था में एक प्रेमी जोड़ा फांसी के फंदे पर झूलता हुआ दिखाई दिया । जानकारी होते ही गांव सहित आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंची महाराजगंज पुलिस शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया । तो वही जानकारी होने पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी ने घटनास्थल का मौका मुआयना कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया । बताया गया कि ऐमी आलापुर के दुबाने निवासी सकलद्वीपी निषाद और ऐमी आलापुर निवासी जितेंद्र निषाद का कई वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था । जिसकी भनक सकलद्वीपी के परिजनों को लगते ही इसकी शिकायत पुलिस से किया था जिस पर पुलिस ने प्रेमी जितेंद्र को पकड़ कर जेल भी भेजा था । ग्रामीणों की माने तो कुछ दिन पहले जितेंद्र जेल से छूट कर आया था । आज गुरुवार की भोर में शौच के लिए जाते हुए ग्रामीणों को परिषदीय विद्यालय के पास स्थित दोनों का शव आम के पेड़ से लटकता हुआ दिखाई दिया । वही इस संबंध में थाना अध्यक्ष महाराजगंज अनुपम मिश्रा ने बताया कि सूचना पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया गया है । जांच कार्यवाही चल रही है ।
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अतुल कुमार सोनकर ने बताया कि थाना महाराजगंज क्षेत्रान्तर्गत ऐमी आलापुर गॉव में एक युवक व एक युवती का शव मिला है मृतक की जेब से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है मामले की जानकारी होने पर पुलिस द्वारा गहराई से जांच की जा रही है ।
* पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री अतुल कुमार सोनकर महोदय की बाइट*