मुजफ्फरपुर में एक छात्रा का अश्लील वीडियो बनाकर
ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। पीड़िता ने थाने
में पुलिस को बताया कि आरोपित ने नस काटने की धमकी
देकर नहाने के दौरान उसका अश्लील वीडियो बनाया था। फिर
सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
मुजफ्फरपुर के काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले की किशोरी का का अश्लील वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित करने का मामला सामने आया है। जिससे लोक-लज्जा के कारण छात्रा को घर से निकलना मुश्किल हो गया ,छात्रा ने बीच मैं पढ़ाई भी छोड़ दी
छात्रा के घर वालों को आरोपितों ने पुलिस में शिकायत करने पर अंजाम भुगतने की धमकी भी दी छात्रा और उसके घरवालों ने साहस दिखाते हुए काजी मोहम्मदपुर थाने पहुंचकर इसकी शिकायत की है। थानाध्यक्ष दिगंबर कुमार ने इसे गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच के साथ कार्रवाई शुरू कर दी है।
मामले को लेकर बताया गया कि एक वर्ष पूर्व मोहल्ले के एक युवक से किशोरी की पहचान हुई थी। इसके बाद धमकी देकर जबरन प्रेम करने के लिए दबाव बनाने लगा। हालांकि, किशोरी का कहना है कि वह दूसरे लड़के से प्रेम करती है। इसके बावजूद आरोपित ने नस काटने की धमकी देते हुए स्नान करने के दौरान छात्रा का जबरन अश्लील वीडियो बना लिया।
फिर आरोपित ने अपने चार दोस्तों के साथ मिलकर छात्रा का अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर उसे ब्लैकमेल करने लगा। किशोरी का कहना है कि आरोपित लड़के उसे ब्लैकमेल कर सबके साथ सोने को मजबूर कर रहे हैं। गली-मोहल्ले में कहीं भी छात्रा को परेशान करने पहुंच जाते थे।पीड़िता ने बताया कि 13 अप्रैल को वह बिस्किट खरीदने दुकान गई थी। जब वह घर लौट रही थी तो रास्ते में आरोपित का दोस्त आया। वह किशोरी का दुपट्टा खींचने लगा। जबरन अपने घर की ओर ले जाने लगा। चिल्लाने पर उसका भाई मौके पर पहुंचेतो इस पर आरोपितों ने किशोरी के भाई के साथ मारपीट की। जब भीड़ इकट्ठा हुई तो आरोपी वहां से भाग निकले