

कैरियर के माध्यम नेपाल भेज रहे अवैध सामग्री।तस्कर मालामाल,
- कपिलवस्तु
सिद्धार्थनगर।
भारत नेपाल सीमा से सटे गांव के रास्ते तस्करी कर खाद्याना सहित चीनी,कपड़ा, जूता, मुर्ग आदि को नेपाल पहुंचाया जा रहा है।जिससे तस्कर मोटी रकम कमा रहे है। क्षेत्र के सीमा से सटे पकड़िहवा,मटियरिया,गौरी,अलीगढ़वा,नरकुल, लालपुर धनगढ़वा,से सरकारी राशन,चीनी, कपड़ा, मुर्ग की तस्करी की जा रही है। यही नहीं मटियरिया,अलीगढ़वा से मादक पदार्थ को भी पकड़ा जा चुका है। नरकूल,अलीगढ़वा से नेपाली सहित भारतीय मुद्रा का आदान प्रदान किया जा रहा है। जिसका उपयोग पीला, वा सफेद धातु खरीदने में किए जाने की सूचना है। हाल ही में अलीगढ़वा कस्बा में मोटे अनाज को एसडीएम सदर ललित कुमार मिश्र ने सीज किया है। इस समय बजहा,नरकुल, धनगढ़वा,मटियरिया में अवैध तरीके से स्टोर किया जा रहा है। मौका देखते ही कैरियर नेपाल पहुंचा देते हैं। मुख्य तस्कर कैरियर के माध्यम राशन से प्रति क्विंटल चार से पाच सौ रूपये तक लाभ कमा रहे हैं। पकड़िहवा,अलीगढ़वा में कपड़ा डंप किया कर नेपाल भेजा जा रहा है। ये गांव थाना मोहाना,कोतवाली कपिलवस्तु, वा शोहरतगढ़ के क्षेत्र में पड़ता है।
