बांसी ।नामांकन प्रक्रिया के चौथे दिन बृहस्पतिवार को अध्यक्ष पद पर एक और सभासद पद 23 प्रत्याशियों ने नामांकन किया । आज अध्यक्ष पद के लिए संध्या जायसवाल ने तीन सेट नामांकन पत्र खरीदा है ।अब तक कुल पांच प्रत्याशियों ने 17 सेट नामांकन पत्र खरीदा है ।इसी तरह सभासद पद के लिए 14 प्रत्याशियों ने 18 नामांकन पत्र खरीदा है तथा 23 प्रत्याशियों ने 24 सेट में नामांकन पत्र जमा किया है । अध्यक्ष पद के लिए समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी चमन आरा राईनी ने अपने पति निवर्तमान अध्यक्ष मो इद्रीश पटवारी ,सपा जिला अध्यक्ष लाल जी यादव व प्रस्तावक के साथ एस डी एम न्यायालय मे पहुचकर तीन सेट मे नामांकन पत्र दाखिल किया । चमन आरा राईनी के नामांकन करके लौटने पर तहसील कार्यालय गेट के पास इकठ्ठा पार्टी के पदाधिकारियों व समर्थको ने उन्हे फूल माला भेंट कर बधाई दिया और खुशी मनाया ।इस अवसर पर चमन आरा राईनी ने वहां मौजूद लोगो से कहा कि नगर को स्वच्छ व सुन्दर बनाने तथा विकास के लिए चुनाव मैदान में है ।उन्होनें कहा कि लोगो के मिल रहे अपार प्रेम व स्नेह से यह स्पस्ट है कि उन्हे सफलता जरुर मिलेगी ।