सिद्धार्थनगर 20 अप्रैल 2023/ ईदु-उल फितर त्यौहार को शान्तिपूर्ण वातावरण में मनाये जाने के सम्बन्ध में पीस कमेटी की बैठक जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनन्द, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) उमाशंकर की उपस्थिति में अम्बेडकर सभागार में सम्पन्न हुई।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी श्री संजीव रंजन ने जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आये हुए संभ्रान्त नागरिको, समस्त उपजिलाधिकारी, समस्त क्षेत्राधिकारी, समस्त थानाध्यक्षों व जनपद स्तरीय अधिकारियों को रमजान का पर्व एवं ईदु-उल फितर त्यौहार को शान्ति पूर्ण तरीके से मनाये जाने हेतु समस्त थानाध्यक्षों द्वारा आयोजित की गयी पीस कमेटी की बैठकों में थानाध्यक्षों द्वारा दी गयी जानकारी को जिलाधिकारी द्वारा प्रंशसा की गयी। जिलाधिकारी ने समस्त थानाध्यक्षों को निर्देश दिया कि छोटी से छोटी बातों पर विशेष ध्यान दिये जाने की आवश्यकता है। नगरपालिका/नगर पंचायत के अधि0अधिकारी सुनिश्चित कर ले कि मस्जिदों/ईदगाहों के आस-पास साफ-सफाई, पेयजल की व्यव्स्था, ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करा दिया जाये। जिला पंचायत राज अधिकारी को ग्रामीण क्षेत्रों के मस्जिदों/ईदगाहों के आस-पास साफ-सफाई कराने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता विद्युत को निर्देश दिया कि बिजली की कटौती न होने पाये यदि कहीं समस्या हो तो उसे शीघ्र ठीक करा लें। जिलाधिकारी ने समस्त उपजिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारीगण व समस्त थानाध्यक्षों को निर्देश देते हुए कहा कि ईदु-उल फितर के त्यौहार को शान्तिपूर्ण तरीके से मनाये जाने हेतु किसी भी प्रकार की कठिनाई नही आनी चाहिए। जिलाधिकारी ने बैठक में आये हुए संभ्रान्त नागरिको/विभिन्न समुदाय के लोगों से अपील किया कि सभी लोग मिलजुल कर ईदु-उल फितर का त्यौहार मनायें, किसी अन्य समुदाय के लोगों को कोई समस्या न होने पाये।
पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनन्द ने समस्त एस0डी0एम0, समस्त क्षेत्राधिकारी, समस्त थानाध्यक्षों को निर्देश दिया कि जिलाधिकारी महोदय द्वारा जो भी निर्देश दिये गये है उसको सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिए हम किसी स्तर से कोई भी कमी नही रखेंगे। सभी लोग शान्तिपूर्ण वातावरण में त्यौहार मनाये। पुलिस अधीक्षक ने जनपद के विभिन्न क्षेत्रों के दूर-दराज से आये हुए संभ्रात नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि गलत प्रवृत्ति के लोगों को किनारा करके आपस में प्रेम भाव से ईदु-उल फितर का त्यौहार मनाये। पुलिस अधीक्षक ने निर्देश दिया कि बिना अनुमति के कोई जुलूस नहीं निकाला जायेगा।
इस बैठक में उपरोक्त के अतिरिक्त अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 डी0के0चौधरी, अपर पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ, समस्त उपजिलाधिकारी समस्त क्षेत्राधिकारी, समस्त थानाध्यक्ष, जिला पंचायत राज अधिकारी, अधि0 अभि0 विद्युत सिद्धार्थनगर, समस्त अधिशासी अधिकारी, नाजिर कलेक्ट्रट गिरीश चन्द्र मिश्र, जे0ए0 उमाकान्त मिश्र, एवं संभ्रान्त नागरिक उपस्थित रहे।