Pressnote.in raj
सन 2023_24 बजट में राजस्थान सरकार ने यूनानी चिकित्सा को रखा सबसे ऊपर : डॉ. लियाकत अली मंसूरी
______________________________________
माननीय मुख्य मंत्री श्री अशोक गहलोत जी एवं आयुष मंत्री सुभाष गर्ग जी को टोंक ज़िले के नोडल यूनानी चिकित्सा अधिकारी डॉ. लियाकत अली मंसूरी एवं टोंक ज़िले के समस्त यूनानी चिकित्सकों ने आभार व्यक्त किया है । वर्तमान में यूनानी चिकित्सा के अच्छे परिणामों को देखते हुए एवं यूनानी चिकित्सा का विस्तार करते हुए माननीय मुख्य मंत्री श्री अशोक गहलोत जी ने राजस्थान के 2023_24 के बजट में यूनानी विभाग को निम्न कई सौगातों से नवाजा है__
1. 100 आयुष अस्पतालों में यूनानी चिकित्सा पद्धति उपलब्ध कराना
2. बालोतरा _बाड़मेर में यूनानी चिकित्सालय खुलवाना
3. नवीन राजकीय यूनानी मेडिकल कॉलेज जौधपुर
4. यूनानी सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस भरतपुर ।
गौरतलब है कि इस बार टोंक ज़िले में खण्ड स्तर पर आयुर्वेद चिकित्सालयों को खण्ड आयुष चिकित्सालयों में क्रमोनत किया जाना था जो इस बार नहीं हो पाए है । खण्ड आयुष चिकित्सालय में आयुर्वेद, यूनानी, होम्योपैथी , योग एवं प्राकृतिक पैथियों का संचालन किया जाता हैं इसके लिए 2500 वर्ग गज भूमि की आवश्यकता होती है और सभी पैथियो के डॉक्टर्स, कंपाउंडर्स और अन्य कर्मचारियों को लगाया जाता हैं ।
डॉ. लियाकत अली मंसूरी
नोडल यूनानी चिकित्सा अधिकारी
ज़िला टोंक