दिल्ली के उपराज्यपाल ने निहारे सीकरी के एतिहासिक स्मारक ,
किया स्वागत
कागारौल/आगरा । कड़ी सुरक्षा के बीच दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने परिजनों सहित फतेहपुर सीकरी के लाल पत्थरों से बने ऐतिहासिक स्मारकों जोधा बाई पैलेस ,दीवाने आम ,दीवाने खास ,पंचमहल आदि महलों का अवलोकन किया। तत्पश्चात उन्होंने हजरत चिश्ती की दरगाह पर चादरपोशी कर कव्वालियों का लुत्फ उठाया। स्मारकों का अवलोकन पुरातत्व विभाग के गाइड इमरान व इस्माइल खान ने कराया। पुरातत्व विभाग के डाक बंगले पर उपराज्यपाल का पटका व तस्वीर देकर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के तहसील अध्यक्ष प्रमेन्द्र फौजदार व भाजपा के मंडल अध्यक्ष ओम कांत डागुर ने स्वागत किया। इस दौरान उनके साथ आए मेरठ के कमिश्नर सुरेंद्र सिंह आदि थे। इस अवसर पर प्रमुख रूप से उप जिलाअधिकारी किरावली दिव्या सिंह,एसीपी पूनम सिरोही अछनेरा,नायब तहसीलदार अमित मुदगल, थाना प्रभारी धर्मेंद्र दहिया पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।