मथुरा सांसद हेमा मालिनी ने सुनी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात
मथुरा की सांसद हेमा मालिनी चार दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र में है। दौरे के पहले दिन संसद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम में शिरकत की। सदर बाजार मंडल के सिविल लाइन एरिया में आयोजित मां की बात कार्यक्रम में पहुंची सांसद हेमा मालिनी का भाजपा कार्यकर्ताओं ने पटका पहनकर स्वागत किया। सांसद हेमा मालिनी ने इस दौरान अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मन की बात कार्यक्रम में अच्छी-अच्छी बात बताते हैं। देश के अलग-अलग क्षेत्र में कितना विकास हो रहा है। कितना काम हो रहा है। बहुत महिलाएं जुड़ी हुई है। प्रधानमंत्री ने मन की बात में बताया कि महिलाएं कैसे खेती से आमदनी बढ़ा सकती है। प्रधानमंत्री हर देशवासी हर वर्ग के लिए सोचते हैं।
मथुरा में बनाना है छोटा एयरपोर्ट, प्रधानमंत्री ने राम मंदिर का शिलान्यास भी किया और लोकार्पण भी
इस मौके पर सांसद हेमा मालिनी ने कहा कि अभी मुझे मथुरा में बहुत काम करना है। यहां 10 साल में जितना काम हुआ उससे और ज्यादा करना है। हेमा मालिनी ने कहा कि वह चाहती है कि यहां एयरपोर्ट बने भले ही छोटा बने। यमुना शुद्धिकरण को लेकर सांसद हेमा मालिनी ने कहा कि इस बार यमुना को शुद्ध करने को लेकर ही काम करना है। सभी ब्रजवासियों को मिलकर यमुना शुद्ध करनी है। केवल आरोप लगाने से कुछ नहीं होगा। उन्होंने कहा कि वह दिल्ली जाएगी और दिल्ली में जाकर बताएगी कि हमको यमुना शुद्ध चाहिए। मन की बात कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंची सांसद हेमा मालिनी ने कहा कि पहले विपक्ष कहता था कि राम मंदिर नहीं बनेगा। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न केवल मंदिर का शिलान्यास किया बल्कि लोकार्पण भी किया। मोदी जी ने ऐसा बड़ा काम 70 साल में तो छोड़िए जो 500 वर्ष में नहीं हुआ वह किया। सांसद हेमा मालिनी ने कहा अब मथुरा की तो बारी ही है। मथुरा में बहुत अच्छा है। अभी और भी बहुत अच्छा होगा।
बांके बिहारी कॉरिडोर का डिजाइन तैयार काम होना बाकी
बांके बिहारी मंदिर के कॉरिडोर को लेकर सांसद हेमा मालिनी ने कहा कि उसका बहुत सुंदर डिजाइन तैयार है। बस काम शुरू होना बाकी है। मुझे लगता है। कोर्ट केस में कुछ है। उसको क्लियर होते ही काम शुरू कर देंगे।