
शैलेष कुमार सोनकर
जनपद सिद्धार्थनगर में भारत नेपाल सीमा पर 43वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल द्व्रारा नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत सीमा चौकी खुनवा द्वारा प्लान इंडिया, बगहवा और पिरामल संस्था, सिद्धार्थनगर के सहयोग से पूर्व माध्यमिक विद्यालय डोहरिया खुर्द में नशा मुक्त भारत अभियान और साइबर सुरक्षा के सन्दर्भ में ग्रामीणों को जागरूक किया गया I जानकारी देते हुए श्री उज्जल दत्ता, कमान्डेंट, 43वीं वाहिनी ने बताया कि विश्व में रोजाना सैकड़ों लोग नशे की लत के कारण अपनी जान गवां रहे है I युवाओं में नशे की लत हमारे समाज को खोखला कर रही I
इसलिए हमारा कर्तव्य है कि हम अपने समाज के लोगों को जागरूक करें तथा नशा मुक्त भारत के निर्माण में अपना योगदान दे I साथ ही आय दिन लोगों के साइबर ठगी के शिकार होने की घटना संज्ञान में आ रही है I इसी उद्देश्य से आज सीमा चौकी खुनवा के कार्यक्षेत्र के अंतर्गत पूर्व माध्यमिक विद्यालय डोहरिया खुर्द में श्री राज पाल , सहायक कमांडेंट के नेतृतव में प्लान इंडिया, बगहवा और पिरामल संस्था, सिद्धार्थनगर के साथ नशा मुक्त भारत अभियान तथा साइबर सुरक्षा के सन्दर्भ में ग्रामीणों को अवगत कराते हुए नशीली दवाओं के सेवन और दुरूपयोग को रोकने तथा साइबर ठगी से बचने हेतु जागरूक किया गया I इस जागरूकता अभियान के दौरान पूर्व माध्यमिक विद्यालय डोहरिया खुर्द के स्कूली बच्चों के द्वारा गीत और नाटकों के माध्यम से ग्रामीणों को जागरूकता संदेश दिया गया I
इस अभियान के दौरान एस.एस.बी के अधिकारी और कार्मिकों के साथ साथ पूर्व माध्यमिक विद्यालय डोहरिया खुर्द से श्री दधीचि कुमार, प्रधानाचार्य व अन्य शिक्षकगण, प्लान इंडिया बगहवा के जिला समन्वयक श्री प्रसून शुक्ला तथा पीरामल संस्था सिद्धार्थनगर से श्री शिवम कुमार व सत्येंद्र सिंह के साथ अन्य ग्रामीण और स्कूली बच्चें भी शामिल रहे I
