मथुरा दरोगा की दबंगई, श्रद्धालुओं से मारपीट, पत्रकार का मोबाइल छीनकर जड़े थप्पड़
थाना गोवर्धन क्षेत्र में उसे समय हंगामा हो गया जब यहां एक दरोगा ने श्रद्धालुओं के साथ मारपीट कर दी दरोगा की इस करतूत को जब वहां से निकल रहे मीडियाकर्मी ने अपने मोबाइल में कैद करना चाहा तो दरोगा ने मीडियाकर्मी से भी अभद्रता के डाली। दरोगा की अभद्रता और मारपीट की घटना का शिकार हुआ। श्रद्धालु परिवार धरने पर बैठ गया और दरोगा के खिलाफ कार्यवाही की मांग करने लगा। कोलकाता के श्रद्धालु ब्रज दर्शन के लिए आए थे। रविवार शाम को श्रद्धालु गाड़ी से बरसाना दर्शन कर गोवर्धन आ रहे थे। इसी दौरान डीग अड्डा पर लगे बैरियर से उनकी गाड़ी आगे निकल गई। यहां तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने श्रद्धालुओं को वेरियर से आगे गाड़ी ले जाने पर भला बुरा कहा। इस पर श्रद्धालु और ट्रैफिक पुलिसकर्मी में कहां सुनी हो गई।
*मौके पर पहुंचे दरोगा ने दी गाली, श्रद्धालु परिवार बैठा धरना पर–* बैरियर पर हो रहे विवाद की जानकारी मिलने पर थाना गोवर्धन में तैनात दरोगा राजकुमार मौके पर पहुंच गए और बिना बातचीत किए श्रद्धालुओं के साथ गाली गलौज शुरू कर दी। इसका जवाब जब ने विरोध किया तो दरोगा राजकुमार ने आपात होते हुए मारपीट शुरू कर दी इसके बाद महिला श्रद्धालुओं ने दरोगा के साथ खींचतान कर दी। इससे दरोगा की वर्दी फट गई। कोलकाता से राजेश पांडे अपने परिवार सहित ब्रज दर्शन के लिए आए थे। दरोगा के बदतमीजी और मारपीट से आहात हुआ परिवार धरने पर बैठ गया। श्रद्धालु परिवार द्वारा बीच सड़क पर धरना देने की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी विनोद बाबू मिश्रा भी पहुंचे और राजेश पांडे जी को समझने लगे। राजेश पांडे की बेटी प्राची ने कहा उनके पिता है के मरीज है इसके बावजूद भी दरोगा ने पहले गाली दी और फिर मारपीट की क्या यूपी में पुलिस इसी तरह का व्यवहार करती है।
*पत्रकार ने बनाया वीडियो तो चीन मोबाइल, एसपी देहात ने कहा मामले की कर रहे जांच–* श्रद्धालु परिवार के साथ दरोगा की अवधारणा का वहां मौजूद एक टीवी चैनल का पत्रकार वीडियो बनाने लगा। लेकिन दरोगा राजकुमार को यह भी नागवार गुजरा और उसने पत्रकार पर तमाचा मारते हुए उसका मोबाइल छीन लिया। इतना ही नहीं दरोगा ने मोबाइल में से वीडियो भी डिलीट कर दिया। श्रद्धालु परिवार और पत्रकार के साथ दरोगा द्वारा की गई बदसलुकी की और मारपीट का मामला जब तूल पकड़ने लगा तो एसपी देहात त्रिगुन विशेन गोवर्धन पहुंच गए। यहां एसपी देहात में श्रद्धालु परिवार को अस्वस्थ किया कि मामले में आरोपी दरोगा के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। वह पत्रकारों के आक्रोश को शांत करते हुए। पीड़ित पत्रकार से लिखित तहरीर लेकर मामले की जांच करने की बात कही।