आगरा जगदीशपुरा मैं तीन दिन पूर्व हुई गरीब महिला के घर चोरी में- स्थानीय पुलिस बरत रही बड़ी लापरवाही
अपर महानिदेशक आगरा जोन अनुपम कुलश्रेष्ठ के सख्त निर्देशानुसार महिला सुरक्षा हेतु काफी ठोस कदम उठाए जाने के पालन व चोरी, डकैती, लूट जैसे अन्य अपराधों में संलिप्त अपराधियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही कराना सुनिश्चित किया गया है। इसी क्रम में थाना जगदीशपुरा पुलिस की एक गरीब महिला के घर चोरी होने के संबंध में कार्यवाही में लापरवाही बरतने का मामला सामने आया है।-श्रद्धा पत्नी योगेश रत्न निवासी मकान नं 266 सेक्टर 1 आवास विकास कॉलोनी थाना जगदीशपुरा की रहने वाली है। दिनांक 23.02.2024 दिन शुक्रवार समय सुबह 4 बजे श्रद्धा पत्नी योगेश रत्न के घर चोरी हुई। जिसमें 70 हज़ार नगदी सहित सोने चांदी के कई तरीके के आभूषण व अन्य घरेलू सामान चोरी हुआ। श्रद्धा पत्नी योगेश रत्न ने बताया कि में दिनांक 22.02.2024 की रात्रि 11 बचकर 30 मिनट पर अपने परिवार सहित घर में ताला लगाकर अपनी बहन अल्पना के घर सेक्टर 5, गई थी तथा दिनांक 23.02.2024 को सुबह 4 बजे अपने घर वापिस आने पर देखा तो मेरे घर में लगे ताले टूटे हुए थे।
मेरे घर के ताले टूटे जाना और घर के अंदर से 70 हज़ार नगदी सहित लाखों रुपए के आभूषण व अन्य घरेलू सामान चोरी होने के संबंध में एक लिखित तहरीर थाना जगदीशपुरा में कार्यवाही हेतु दी गई थी। पीड़ित महिला ने बताया कि थाने में पुलिस का मेरे प्रति रवैया ठीक नही था। बार बार मुझपर दबाव डाला जा रहा था। मुझे ऐसा लग रहा था कि पुलिस चोरी होने की वारदात को टाल रही है। और में बहुत भयभीत हो रही थी। भयभीत के चलते पुलिस ने मुझसे पहली तहरीर को हटाकर दूसरी तहरीर लिखवाने पर मजबूर कर दिया। जबकि मेने बताया कि आप मेरे घर के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे चेककर जांच करे कार्यवाही कीजिए। लेकिन पुलिस मानने को तैयार नही है। और मुझे चोरी हुए सभी सामान का बिल मांगा जा रहा है। उक्त महिला बोली कि में सभी सामान का बिल कहां से लाऊं, तभी पुलिस कार्यवाही कर पाएगी अन्यथा नहीं- *पीड़ित गरीब महिला जगदीशपुरा पुलिस के प्रति आक्रोश व्यक्त कर उच्च अधिकारियों से घर मे हुई चोरी के खुलासे की मांग कर रही है।
सवाल- मतलब साफ और स्पष्ट है की गरीब महिला के घर चोरी की वारदात हो जाने पर पुलिस चोरी हुए सामान का बिल मांगने की एवज़ में लापरवाही क्यों बरत रही है।
एडीजी, आईजी, पुलिस कमिश्नर अथवा अन्य पुलिस अधिकारियों के सख्त निर्देश होने के बावजूद भी जगदीशपुरा पुलिस पीड़ित गरीब महिला के घर चोरी होने के संबंध में लापरवाही क्यों बरत रही है।