*प्रेस नोट दिनांक 20.04.2023 थाना मोहाना जनपद सिद्धार्थनगर*
*थाना मोहाना पुलिस द्वारा 05 बोरी गेंहू व 03 अदद मोटर साइकिल के साथ 03 नफर अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर अन्तर्गत धारा-11 कस्टम कार्यालय ककरहवा भेजा गया ।*
अमित कुमार आनन्द पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम में सिद्धार्थ, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के निर्देशन में अखिलेश वर्मा क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल पर्यवेक्षण में जीवन त्रिपाठी थानाध्यक्ष मोहाना थाना मोहाना जनपद सिद्धार्थनगर के नेतृत्व में अपराध एंव अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 20.04.2023 को थाना मोहाना पुलिस द्वारा 05 बोरी गेंहू व 03 अदद मोटर साइकिल के साथ 03 नफर अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर अन्तर्गत धारा-11 कस्टम कार्यालय ककरहवा भेजा गया ।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण-*
01-अजय कुमार गोड पुत्र तिलक राम निवासी ग्राम व थाना पिपरहवा जिला रूपंनदेही राष्ट्र नेपाल
02- गणेश यादव पुत्र राम नारायन यादव निवासी ग्राम व थाना पिपरहवा जिला रूपंनदेही राष्ट्र नेपाल
03-अंगद यादव पुत्र शूरेमन यादव निवासी ग्राम बभनी थाना मोहाना जिला सिद्धार्थनगर ।
* बरामदगी का विवरण –*
05 बोरी गेंहू व 03 अदद मोटर साइकिल ।
*बरामदगी करने वाली पुलिस टीम का विवरण-*
01. उ0नि0 तरूण कुमार शुक्ला चौकी प्रभारी ककरहवा थाना मोहाना जनपद सिद्धार्थनगर ।
02. मुख्य आरक्षी संतोष कुमार पांडेय चौकी ककरहवा थाना मोहाना जनपद सिद्धार्थनगर ।
03. आरक्षी समर बहादुर यादव चौकी ककरहवा थाना मोहना जिला सिद्धार्थनगर।