आगरा ताज महोत्सव के लिए मिलेंगे 25 लाख, ताज और सीकरी स्मारकों में वाटर ATM भी लगाए जाएंगे
मंडलीय फल शकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी 2024 के लिए राजकीय उद्यान को 3 लाख और ताज महोत्सव के लिए पर्यटन विभाग को 25 लाख की धनराशि दी जाएगी। यह निर्देश कमिश्नर रितु माहेश्वरी ने लघु सभागार में पथकर सलाहकार समिति की 36वीं बैठक में दिए हैं। चर्चा के बाद कमिश्नर ने लगभग 13.17 करोड़ के विभिन्न प्रस्तावों को अनुमोदित किया। ताजमहल और फतेहपुर सीकरी पर वाटर एटीएम भी लगे जाएंगे। बैठक में पथकर निधि की प्राप्तियां एवं व्यय विवरण 2023-24 प्रस्तुत किया गया। जिसमें इनर रिंग रोड में से आने वाले पैसों को पथकर निधि से समायोजित करने की कमिश्नर ने निर्देश दिए हैं। पथकर सलाहकार समिति के परिचालन के माध्यम से स्वीकृत प्रस्तावों को औपचारिक अनुमोदन के लिए बैठक में रखा गया। जिससे रिवर फ्रंट के विकसित करना ताजमहल और फतेहपुर सीकरी पर वाटर एटीएम की स्थापना। सीसीटीवी कैमरे एवं पीए सिस्टम लगाए जाने के लगभग 6.77 करोड़ के प्रस्तावों को अनुमोदित किया गया। इसके बाद पथकर सलाहकार समिति के समक्ष नए प्रस्तावित कार्यों का विवरण प्रस्तुत किया गया। जिसमें शहर की मलिन बस्तियों में सड़क व नाली निर्माण से संबंधित 2.63 करोड़ का प्रस्ताव रखा गया। भीम नगरी आयोजन 2024 के अंतर्गत लगभग 1.35 करोड़ के प्रस्ताव रखे गए। चर्चा करने के बाद कमिश्नर ने इन प्रस्तावों को अनुमोदित करते हुए। पथकर निधि के स्थान पर ADA नगरीय अवस्थापना निधि से कार्य करने की निर्देश दिए।
*कई कार्यो पर जताई नाराजगी, इन कार्यों को दी स्वीकृति–* शिल्पाग्राम में ADA द्वारा कराए गए कार्यों से संबंधित प्रस्ताव रखा गया। शिल्पग्राम में कराई गई रंगाई, पुताई ग्रीन रूम के सभी कार्यो से कमिश्नर असंतुष्ट नजर आई। उन्होंने और सदन के खस्ताहाल ग्रीन रूम को लेकर भी नाराजगी जताई। ADA उपाध्यक्ष को निर्देश दिए कि दोनों स्थलों पर रंगाई, पुताई मरम्मत और जुड़े द्वारा का कार्य इस वेंडर से कराया जाए कार्य का निरीक्षण किया जाए। उसके बाद वेंडर का भुगतान किया जाए काम की स्थिति सही ना हो तो उसे ब्लैक लिस्ट किया जाए। वहीं मंच के पर्दे एवं शौचालय की बदहाल स्थिति पर भी फटकार लगाते हुए समुचित साफ सफाई व कार्य करने के संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए। इसके अलावा ताजगंज परियोजना के मरम्मत कार्य के लिए 1.5 करोड़ ताजमहल पश्चिमी गेट पार्किंग में फायर फाइटिंग कार्य के लिए 55 लाख विद्युत शवग्रह पर निशुल्क शव दहन के लिए भट्ठियों के संचालन हेतु 10 लाख वार्षिक, श्री क्षेत्र बाजाजा कमेटी को दिए जाने एवं नीरी की रिपोर्ट तैयार करने से संबंधित उपरोक्त सभी प्रस्तावों को कमिश्नर ने स्वीकृति दी। बैठक में अपर आयुक्त गरिमा सिंह, आगरा विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष अनीता यादव, सचिव क्रांति शेखर, अपर नगर आयुक्त सुरेंद्र प्रसाद यादव, संयुक्त पर्यटन निदेशक अविनाश कुमार मिश्रा, राजीव सक्सेना विकास प्राधिकरण के अधिशासी अभियंता व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।