*प्रेस नोट- दिनांक 20-04-2023 जनपद सिद्धार्थनगर*
*सिद्धार्थनगर पुलिस की प्रभावी पैरवी से मारपीट के आरोपियों को ₹2,000-2,000/- के अर्थदण्ड से दण्डित कराया गया ।*
अमित कुमार आनन्द, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के निर्देशन में अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी पैरवी कराकर सजा दिलाने के सम्बन्ध में दिनांक 20-04-2023 को वाद सं. 258/2019 एनसीआर नं0 54/2005 धारा 323,504,506 भा0द0वि0 थाना भवानीगंज में पुलिस की प्रभावी पैरवी पर सम्बन्धित अभियुक्तगण 01- रामभवन पुत्र श्यामलाल निवासी कठनौली थाना वाल्टरगंज जनपद बस्ती, 02- रामभवन पुत्र रामलल्ला निवासी शिवपालपुर थाना वाल्टरगंज जनपद बस्ती को माननीय न्यायालय जेएम डुमरियागंज सिद्धार्थनगर द्वारा ₹2000-2000/- के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया। सजा कराये जाने में रमेन्द्र सिंह पटेल, सहायक अभियोजन अधिकारी तथा न्यायालय पैरोकार आरक्षी अजय यादव, थाना भवानीगंज का सराहनीय योगदान रहा ।