आज माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा जनपद के निम्नलिखित थानों पर पुलिस कर्मियों के लिये हास्टल/बैरिक एवं विवेचना कक्ष का लोकार्पण/शिलान्यास किया गया ।
01.थाना सिद्धार्थनगर में-48 पुलिस कर्मियों के लिए हास्टल/बैरिक एवं एक विवेचना कक्ष ।
02.थाना उसका बाजार में-48 पुलिस कर्मियों के लिए हास्टल/बैरिक एवं एक विवेचना कक्ष ।
03.थाना भवानीगंज में-32 पुलिस कर्मियों के लिए हास्टल/बैरिक एवं एक विवेचना कक्ष ।
04.थाना ढ़ेबरुआ में-32 पुलिस कर्मियों के लिए हास्टल/बैरिक एवं एक विवेचना कक्ष ।
05.थाना खेसरहा में-32 पुलिस कर्मियों के लिए हास्टल/बैरिक एवं एक विवेचना कक्ष ।
06.थाना बांसी में-48 पुलिस कर्मियों के लिए हास्टल/बैरिक एवं एक विवेचना कक्ष ।
07.थाना पथरा बाजार में-16 पुलिस कर्मियों के लिए हास्टल/बैरिक एवं एक विवेचना कक्ष ।
08.थाना शोहरतगढ़ में-40 पुलिस कर्मियों के लिए हास्टल/बैरिक एवं एक विवेचना कक्ष ।
09.थाना गोल्हौरा में-32 पुलिस कर्मियों के लिए हास्टल/बैरिक एवं एक विवेचना कक्ष ।
10.थाना त्रिलोकपुर में-32 पुलिस कर्मियों के लिए हास्टल/बैरिक एवं एक विवेचना कक्ष ।
11.थाना डुमरियागंज में-40 पुलिस कर्मियों के लिए हास्टल/बैरिक एवं एक विवेचना कक्ष ।
12.थाना जोगिया उदयपुर में श्रेणी 02 के 04 नग आवासीय भवन ।
13.जनपद सिद्धर्थनगर के साइबर क्राइम थाना का शुभारम्भ ।