संजय मिश्रा
सिद्धार्थनगर।
श्री पाणिनीय गुरुकुल संस्कृत महाविद्यालय दयानन्द नगर, कोल्हुई-सिद्धार्थनगर में बुधवार को उ0प्र0 में अध्ययनरत युवाओं के तकनीकि सशक्तिकरण हेतु टैबलेट एवं स्मार्ट फोन वितरण समारोह किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि विधान सभा परिषद सदस्य सुभाष यदुवंश के प्रतिनिधि/प्रधान संघ जिलाध्यक्ष डा0 पवन कुमार मिश्र व विशिष्ट अतिथि बस्ती मण्डल अध्यक्ष प्रधान संघ व्यास जी पाण्डेय रहें। टैबलेट/स्मार्ट फोन वितरण समारोह के दौरान डा0 पवन मिश्र ने बताया कि स्मार्टफोन के माध्यम से छात्र ऑनलाइन शिक्षा सामग्री और वीडियो लेक्चर्स का उपयोग करके अपने अध्ययन में सुधार कर सकते हैं। युवाओं को नवाचारी और तकनीकी ज्ञान में विकसित होने का मौका मिलेगा, जिससे उनके करियर के विकास में मदद मिलेगी। छात्र नौकरियों की खोज और रोजगार के अवसरों की जानकारी के लिए अपने स्मार्टफोन का उपयोग कर सकेंगे। इस दौरान नोडल (क0वि0 प्राचार्य) राकेश चन्द्र आर्य सहित तमाम अध्यापक और बच्चे मौजूद रहें।