सिद्धार्थनगर 28 फरवरी 2024/मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के बगल खाली प्रागंण में मुख्य अतिथि मा0 सांसद डुमरियागंज श्री जगदम्बिका पाल, जिलाध्यक्ष भाजपा श्री कन्हैया पासवान एवं जिलाधिकारी श्री पवन अग्रवाल, मुख्य विकास अधिकारी श्री जयेन्द्र कुमार आदि की उपस्थिति में सामूहिक विवाह का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
पश्चात दीप प्रज्ज्वलन कर सामूहिक विवाह समारोह कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। जिलाधिकारी श्री पवन अग्रवाल द्वारा मुख्य अतिथि मा0 सांसद डुमरियागंज श्री जगदम्बिका पाल, जिलाध्यक्ष भाजपा श्री कन्हैया पासवान को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के बगल खाली प्रागंण मे मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत कुल 414 जोड़ो में हिन्दू समुदाय के 345 जोड़ों, बौद्ध धर्म के 19 तथा मुस्लिम समुदाय के 50 जोड़ो का विवाह सम्पन्न हुआ। जिसमें हिन्दू एवं मुस्लिम समुदाय के लोग सम्मिलित हुए इस विवाह कार्यक्रम में हिन्दू परिवार के लोेगो को पंडित द्वारा विवाह सम्पन्न कराया गया तथा मुस्लिम समुदाय के जोड़ों का निकाह मौलाना द्वारा निकाह पढ़कर शादी/विवाह का कार्यक्रम सम्पन्न कराया गया तथा बौद्ध धर्म का उनके धर्मानुसार कराया गया। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना कार्यक्रम हेतु सभी पंक्तियों के लिए प्रभारी अधिकारी नियुक्ति किये गये थे।
मुख्य अतिथि मा0 संासद डुमरियागंज श्री जगदम्बिका पाल ने सभी अधिकारियों एवं उपस्थित लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा कि मा0 मुख्यमंत्री उ0प्र0 के निर्देशन में एवं जिला प्रशासन के कुशल नेतृत्व में भव्य रूप से सामूहिक विवाह कार्यक्रम सम्पन्न हो रहा है। गरीब परिवारों के बेटियों को अपनी शादी धूमधान से होने की चिन्ता रहती है आज मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा उनकी चिन्ता को दूर करते हुये समान रूप से सामूहिक विवाह के माध्यम से भव्य रूप से करने का कार्य किया है। शादी के साथ ही आपको रोजगार भी उपलब्ध कराया जायेगा। 03 मार्च 2024 को रोजगार मेला प्रस्तावित है। आप लोग साक्षात्कार में सम्मिलित होकर रोजगार प्राप्त करे। आज इस विवाह कार्यक्रम में मा0 जनप्रतिनिधिगण, जनपद के जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी समेत अन्य लोगों का आशीर्वाद प्राप्त हो रहा है। मा0 सांसद डुमरियागंज श्री जगदम्बिका पाल द्वारा सभी नवयुगल जोड़ों को अर्शीवाद दिया गया।
जिलाधिकारी श्री पवन अग्रवाल ने कहा कि प्रत्येक जोड़े के बैंक खाते में 35000 दिया जा रहा है तथा 10000 का सामान भी दिया गया है तथा 6000 बारात के स्वागत पर व्यय किया गया है। जिलाधिकारी द्वारा सभी नवयुगल जोड़ों को आशीर्वाद दिया गया। मुख्य विकास अधिकारी श्री जयेन्द्र कुमार एवं अन्य अधिकारियों द्वारा वर-वधू को आर्शीवाद प्रदान किया गया तथा सगुन किट वितरित किया गया।
मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजनान्तर्गत वैवाहिक साड़ी दुल्हन हेतु कढ़ाई युक्त उत्तम गुणवत्ता की, ब्लाउज, पेटीकोट सहित /सूट (मुस्लिम जोड़े हेतु), 01 अद (हिन्दू वधू हेतु )/सूट का कपड़ा 01 अदद (मुस्लिम वधू हेतु) पैंट-शर्ट का कपड़ा, चुनरी मैरून, सामान्य साड़ी, 5 दूल्हे हेतु टोपी, फेटा (बड़ा गमछा 2.00 मीटर) दूल्हे हेतु पगड़ी, पायल (एक जोड़ी), बिछियां, /अंगूठी, बर्तनः- डिनर सेट (स्टेनलेसस्टील का 51 नग बर्तन), 01 नग कूकर 05 लीटर, ट्राली बैग, दीवाल घड़ी तथा प्रत्येक बधू के खाते में धनराशि रू0 35000.00 दिया गया।
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में उपरोक्त के अतिरिक्त पी0डी0 नागेन्द्र मोहन राम त्रिपाठी, जिला विकास अधिकारी गोपाल प्रसाद कुशवाहा, जिला समाज कल्याण अधिकारी डा0 राहुल गुप्ता, सम्बंधित खण्ड विकास अधिकारी आदि उपस्थित रहे।