मथुरा थाना कोसीकला-इनामी बदमाश पुलिस मुठभेड़ में घायल/गिरफ्तार
16 जनवरी को मथुरा जेल में बंद अनिल उर्फ टिंकल को पेशी पर एक मामले में पलवल कोर्ट ले जाया गया था। पेशी कर वापस लौटते समय होटल में अनिल ने साथ गए पुलिसकर्मी ज्ञान सिंह, विवेकानंद और दिलीप से 1 घंटे की पत्नी से मिलने के लिए मोहलत मांगी। जिसके बाद पुलिसकर्मी अनिल को हाईवे स्थित होटल ले गए। जहां उसकी पत्नी से मुलाकात कराई। अनिल पत्नी के साथ होटल के कमरे में था बाहर पुलिसकर्मी चाय नाश्ता कर रहे थे इसी दौरान मौका पाकर अनिल को उसकी पत्नी कमरे की खिड़की के रास्ते बाहर लाई और वहां से फिल्मी स्टाइल में स्कूटी पर बैठकर फरार हो गई। पुलिस हिरासत से अनिल के फरार होने की जानकारी मिलते ही मथुरा पुलिस में हड़कंप मच गया। मथुरा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडे ने फरार अनिल पर 25 हज़ार रुपए का इनाम घोषित कर दिया।
*कोसी कोटवन पर हुई मुठभेड़, घायल बदमाश को कराया अस्पताल में भर्ती–* बुधवार की देर रात कोसी पुलिस और रिवाडर्ड टीम को सूचना मिली कि 25 हज़ार का फरार इनामी बदमाश अनिल उर्फ टिंकल कोटवन बॉर्डर के समीप मौजूद है।सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। जहां पुलिस की अनिल से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में अनिल गोली लगने से घायल हो गया। दोनों तरफ से चार राउंड हुई फायरिंग में घायल हुए बदमाश अनिल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया इसके बाद पुलिस उसे इलाज के लिए कोसी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई। पुलिस ने अनिल के पास से एक बिना नंबर की बाइक और दो जिंदा दो खोखा कारतूस बरामद किए। एसपी देहात त्रिगुन विशेन ने बताया कि अनिल एक महीने पहले पत्नी के साथ पुलिस हिरासत से फरार हो गया था। इसकी मथुरा पुलिस तलाश कर रही थी।