शैलेष कुमार सोनकर
जनपद सिद्धार्थनगर में कोबरा मोबाइल ड्यूटी कस्बा अलीगढवा में लगे आरक्षी घनश्याम यादव व आरक्षी प्रमोद कुमार को शिवा शर्मा पुत्र विजय बहादुर निवासी पकडी चौराहा नेपाल, राष्ट्र नेपाल द्वारा बताया गया कि अज्ञात टेम्पों जो बर्डपुर से कस्बा अलीगढवा आया है उसमें उनके दो बच्चे रुद्र उम्र 03 वर्ष व जीवन उम्र 04 वर्ष को कस्बा बर्डपुर में टेम्पों पर बैठाया था, टेम्पों वाला बिना बताये ही चला गया तथा काफी खोजबीन करने पर बच्चे नही मिले । इस सम्बन्ध में ड्यूटी में लगे कर्मचारीगण द्वारा तत्परता दिखाते हुए बच्चों को भारत नेपाल सीमा कस्बा अलीगढवा से बरामद कर बच्चों को उनके परिजनों को सौपा गया । मौके पर जनता के लोगों व परिजनों द्वारा पुलिस के इस कार्य की भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी ।