संजय मिश्रा
सिद्धार्थनगर।
एकेडी फार्मा (अंग्रेजी दवाओं के थोक विक्रेता) निकट सत्यम पैलेस, साड़ी चौक, बांसी रोड, सिद्धार्थनगर का उदघाटन गुरुवार को जिलाध्यक्ष प्रधान संगठन/एमएलसी प्रतिनिधि डा0 पवन मिश्र ने किया। वहीं एकेडी फार्मा के प्रोप्पराइटर पवन कुमार मो0- 9450884604, 8299242556 हैं। इस दौरान ताकीब रिजवी, कोदईराम कार्यालय अधीक्षक (से0नि0) उ0प्र0 सह0 ग्राम विकास बैंक, क्षे0 का0 गोरखपुर कोदईराम, प्रदीप कुमार, विनय कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहें।