प्रेमिका और उसकी मां ने मिलकर की ट्रांसपोर्टर की हत्या
मथुरा के थाना फरह क्षेत्र के 26 फरवरी को नगला दीनदयाल धाम के समीप एक कार के अंदर मिले जले हुए शव के मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए प्रेमिका और उसकी मां को गिरफ्तार क्या है प्रेमिका ने अपने परिवार के साथ मिलकर पहले युवक की हत्या की और फिर वारदात को छुपाने के लिए साव को कार में रखकर आग लगा दी। पुलिस अब इस मामले में प्रेमिका के पिता उसके भाई की तलाश कर रही है। मौके पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल की। जिसमें सबसे पहले कार के चेसिस नंबर के आधार पर पता चला कि कर आगरा के विजय तोमर की थी। पुलिस ने जब विजय तोमर से जानकारी की तो पता चला कि कार को भाई का मित्र पुष्पेंद्र यादव मांग कर ले गया था। इसके बाद कार में मिले सब की शिनाख्त पुष्पेंद्र के रूप में हुई। कासगंज निवासी पुष्पेंद्र आगरा में ट्रांसपोर्ट का काम करता था उसके प्रेम संबंध आगरा के सिकंदरा इलाके की रहने वाली 19 वर्षीय युक्ति डोली से हो गई थी पुष्पेंद्र डोली से मिलने झूलने लगा इसका जब युक्ति के पिता अवदेश को पता चला तो उसने आपत्ति जताई। इसके बाद पुष्पेंद्र अपनी प्रेमिका डोली को 6 महीने पहले भागा ले गया था। इसके मामले में डोली के पिता ने थाना सिकंदरा में पुष्पेंद्र के खिलाफ अपराहन का मुकदमा दर्ज कर दिया था। डोली ने वापस आने पर पुष्पेंद्र के खिलाफ बयान दिए इसके बाद पुष्पेंद्र ने कोर्ट से अग्रिम जमानत ले ली।
जमानत देने के बाद पुष्पेंद्र प्रेमिका डोली पर शादी करने के लिए दवा बनाने लगा।
इनकी जानकारी डोली ने अपने पिता अवदेश यादव, मां भूरी देवी और भाई राजेश को दी। डोली का पिता सिकंदरा थाना का हिस्ट्रीशीटर बदमाश है। और मथुरा के थाना फरह में अपराह्न का भी मुकदमा दर्ज है। इस मामले में उसे आजीवन कारावास की सजा भी हो चुकी है। अवदेश की जमानत भी पुष्पेंद्र ने कराई थी। पुष्पेंद्र ने डोली पर दवा बनाने के लिए कॉल की परेशान होकर डॉली ने उसका नंबर ब्लॉक कर दिया। इसके बाद पुष्पेंद्र ने अलग-अलग 30 नंबरों से कॉल की। डोली के पिता अवधेश ने इस बीच उसकी शादी राजस्थान के एक युवक से तय कर दी। पुष्पेंद्र को जब इसकी जानकारी हुई तो उसने शादी तुड़वाने की बात कही। जिसके बाद डोली और उसके परिवार वालों ने पुष्पेंद्र की हत्या की साजिश रची। 26 फरवरी को डोली की लगन सगाई थी इसी दिन अवधेश ने डोली से फोन कर पुष्पेंद्र को घर बुलाया। जहां उसे शराब पिलाई गई अधिक नशे में होने पर पुष्पेंद्र की डोली उसकी मां भूरी देवी पिता उपदेश और भाई राजेश ने गला दबाकर हत्या कर दी इसके बाद रात 10 बजे से करीब 3 बजे तक सबको घर में छुपाए रखा रिश्तेदारों के जाने के बाद पुष्पेंद्र का शव उसी की गाड़ी में रखकर और सभी चल दिए उसे ठिकाने लगाने। शव को ठिकाने लगाने के लिए निकले अवधेश डोली,भूरी और राजेश जब फरह के समीप पहुंचे तो उस समय तक 4 बज गए। आरोपियों को लगा कि दिन निकलने वाला है। कोई देख लेगा तो वह राजस्थान जाने के लिए नगला दीनदयाल धाम से होते हुए जाने लगे इसी दौरान नगला दीनदयाल धाम से कुछ आगे चलते ही उन्होंने नहर की पटरी पर कार को खड़ा किया और उसे आग लगा दी। इसके बाद चारों अपनी गाड़ी से वापस आ गए। मामले का खुलासा करते ही एसएसपी शैलेश कुमार पांडे ने बताया कि वारदात का खुलासा करते हुए डोली और भूरी नाम की दो महिला अपराधियों को गिरफ्तार किया है। वारदात के बाद से फरार अवधेश और राजेश की तलाश की जा रही है। जल्द ही दोनों आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।