बसई अरेला थाने का हुआ त्रैमासिक निरीक्षण, दिए दिशा निर्देश
पिनाहट। रविवार को सहायक पुलिस आयुक्त पिनाहट द्वारा थाना बसईअरेला का पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार त्रैमासिक निरीक्षण किया गया। सहायक पुलिस आयुक्त पिनाहट द्वारा त्रैमासिक मुआयने के प्रारूप के अनुसार थाने के सभी अभिलेखों का निरीक्षण एवं कार्यालय, कंप्यूटर रूम, शिकायत निस्तारण रजिस्टर, महिला हेल्पडेस्क का निरीक्षण करते हुए रजिस्टों का रख-रखाव अध्यावधिक करने एवं प्रभारी जनसुनवाई करने आदि के संबंध में निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान सहायक पुलिस आयुक्त पिनाहट अमरदीप पाल द्वारा थानाध्यक्ष अभिषेक तिवारी को थाना परिषद की साफ सफाई एवं ड्यूटी अधिकारी /कर्मचारीगण की उपस्थित रहने आदि के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।