

दिनांक 28.02.2024 को 43वीं. वाहिनी एस.एस.बी सिद्धार्थनगर के मुख्यालय परिसर में हर्षौल्लास के साथ 12वा स्थापना दिवस मनाया गया I जानकारी देते हुए श्री उज्जल दत्ता, कमान्डेंट, 43वीं वाहिनी ने बताया कि वर्ष 2013 में ज्योलीकोट, जिला नैनीताल, उत्तराखंड में 43वी वाहिनी का स्थापना किया गया था तथा वर्ष 2017 से 43वी वाहिनी जनपद सिद्धार्थनगर में स्थानांतरित हुई, तभी से 43वी वाहिनी सिद्धार्थनगर जिले के भारत-नेपाल सीमा के लगभग 40 किलोमीटर क्षेत्र के निगरानी का दायित्व का सफलतापूर्वक निर्वहन कर रही है I
भारत-नेपाल सीमा के सुरक्षा के साथ साथ 43वी वहिनी अपने कार्यक्षेत्र के कुल 684 गांवो के नागरिकों के उत्थान हेतु निरंतर प्रयासरत है I वाहिनी द्वारा प्रति वर्ष 28 फ़रवरी को वाहिनी का स्थापना दिवस मनाया जाता है I
इसी क्रम में आज वाहिनी के स्थापना दिवस के शुव अवसर पर मुख्य अतिथि श्री पवन अग्रवाल, भा.प्रसा.से., जिलाधिकारी, सिद्धार्थनगर के साथ साथ मि. प्राची सिंह, भा.पु.से. जिला अधीक्षक, सिद्धार्थनगर, श्री जयेंद्र कुमार, भा.प्रसा.से., मुख्य विकास अधिकारी, सिद्धार्थनगर, श्री उमा शंकर सिंह, ए.डी.एम. सिद्धार्थनगर, श्री ललित मिश्रा, एस.डी.एम. नौगढ़, श्री सुजीत राय, सी.ओ, नौगढ़, श्री राजेश कुमार, मुख्य शाखा प्रबंधक, एस.बी.आई, सिद्धार्थनगर, एवं एस एस.बी के कमान्डेंट सहित डॉ. नरेश कुमार, कमान्डेंट (चिकित्सा) श्री, शक्ति सिंह, उप कमान्डेंट, श्री एन.होकिप सहायक कमान्डेंट (संचार), श्री अंकुश डांगे, सुभाष, सहायक कमान्डेंट एवं अन्य अधीनस्थ अधिकारीगण व कार्मिक उपस्थित रहें I स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर सर्वप्रथम सीमान्त मुख्यालय एस.एस.बी लखनऊ के अधीन राष्ट्र सेवा में शहीद हुए आरक्षी अमित कुमार तिवारी, आरक्षी अनिल कुमार, मुख्य आरक्षी रामप्रवेश यादव और आरक्षी विजय कुमार को नमन कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित किया गया I तत्पश्चात, सीमा चौकी ककरहवा और सीमा चौकी अलिगढ़वा के बीच कबड्डी प्रतियोगिता तथा वाहिनी मुख्यालय और सीमा चौकी धनौरा के बीच वॉली बॉल प्रतियोगिता का फ़ाइनल मैच खेला गया जिसमें कबड्डी प्रतियोगिता में सीमा चौकी अलिगढ़वा 28-17 से तथा वॉलीबॉल में वाहिनी मुख्यालय 2-1 से विजयी रही I विजयी रही टीमों को महोदय द्वारा पुरस्कृत कर हौसला अफजाई किया गया I तत्पश्चात संध्या बेला में एस.एस.बी अधिकारीगण व कार्मिकों और जिला प्रशासन के अधिकारीयों के उपस्थिति में जिलाधिकारी महोदय, जिला अधीक्षक महोदया और कमान्डेंट महोदय द्वारा दीप प्रज्वलित एवं केक काटकर स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ किया गया I बल कर्मियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन कर समां को रंगमय बनाया I तत्पश्चात, श्री उज्जल दत्ता, कमान्डेंट के द्वारा उपस्थित सभी अतिथिगण को वाहिनी के स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर स्मृति स्वरुप भेंट प्रदान किया गया I
