
बाँदा। थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा बांदा और आस-पास के जनपदों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले इसरार पुत्र नन्हे मँसूरी निवासी खुटला काली देवी मँदिर के पास कोतवाली नगर बाँदा सरफराज पुत्र मोहम्मद सरीफ निवासी खुटला वर्क फैक्ट्री कोतवाली नगर बाँदा को गिरफ्तार किया गया । अपर पुलिस अधीक्षक ने प्रेसवार्ता कर जानकारी दी कि अभियुक्तों द्वारा थाना कोतवाली नगर क्षेत्र अन्तर्गत डिग्गी चौराहे के पास स्थित चौरसिया पेट्रोल पम्प के सामने से दिनांक 25.फरवरी को एक एवेंजर मोटरसाइकिल UP90S0381 की चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था । इस संबंध में वादी सहबाज पुत्र सुलेमान नि0 बंगालीपुरा द्वारा थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0 152/24 धारा 379 भादवि पंजीकृत कराया गया था । पुलिस द्वारा अभियुक्तों की पहचान व गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे थे । इसी क्रम में मुखबिर की सूचना पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अनूप दुबे चौकी प्रभारी कालवनगँज सुधीर सिंह चौकी प्रभारी सिविल लाइन परवेज अहमद मय कान्सटेबलो के साथ मौके पर पहुंचे और चोरी की गई मोटरसाइकिल के साथ दो अभियुक्तों को पुराने बाईपास से कालूकुआं जाने वाली सड़क के पास से गिरफ्तार कर लिया । तथा अभियुक्तों से कडाई से पूछताछ की गयी तो आरोपियों ने बताया कि वे बांदा व आसपास के जनपदों में मोटरसाइकिल की चोरी करते है । अभी उनके पास 03 और चोरी की गई मोटरसाइकिलें रखी हैं । अभियुक्तों की निशादेही पर कर्बला रोड के पास बने खण्डहर से 03 अन्य मोटरसाइकिले बरामद की गई हैं जिनके संबंध में अतिरिक्त जानकारी के प्रयास किए जा रहे हैं ।
