बाँदा।जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में गौशालाओं को गोद लिये नोडल अधिकारियों द्वारा गौशालाओं का निरीक्षण किया गया। गौशालाओं में गौ आश्रय स्थल में संरक्षित गोवंशों के भरण-पोषण, चारा, भूसा व दाना की उपलब्धता, स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था, फण्ड रिक्वेस्ट, उपयोगिता प्रमाण का प्रेषण तथा रात्रि में केयर टेकर की उपलब्धता एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। निरीक्षण के दौरान सम्बन्धित नोडल अधिकारियों द्वारा जनपद स्तर पर स्थापित गौशाला कन्ट्रोल रूम को व्हाट्सग्रुप या ई-मेल के माध्यम से सूचना उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये हैं।
डॉ० एस० के० वैश्य मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ने बताया है कि प्रत्येक गौशालाओं में संरक्षित गौवंशों के भरण पोषण, चारा, भूसा व दाना की उपलब्धता, स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था तथा रात्रि में केयर टेकर की उपलब्धता सुनिश्चित करायी गयी है तथा समय-समय पर जिलाधिकारी महोदय के निर्देशों के कम में निरीक्षण भी नामित नोडल अधिकारियों/विभागीय अधिकारियों द्वारा गौशालाओं का भ्रमण किया जा रहा है। मुख्य पक्ष चिकित्सा अधिकारी द्वारा सेमरा गौशाला, डॉ० वी०पी० सिंह पशु चिकित्सा अधिकारी नरैनी द्वारा गोद ली गयी गौशाला दुबरिया तथा सुनील कुमार सविता, अवर अभियंता, मुखल गौशाला तथा ए० डी०एस०टी० ओ० ओमप्रकाश द्वारा भूरागढ गौ संरक्षण केन्द्र, डी०एफ०ओ० द्वारा रानीपुर गौशाला तथा अन्य नोडल अधिकारियों द्वारा विभिन्न गौशालाओं का निरीक्षण कर पेयजल की उपलब्धता हेतु समर सेबल पम्प के संचालन, विद्युत की उपलब्धता, चार भूसा, केयर टेकर की उपलब्धता आदि का निरीक्षण करते हुए गौशालाओं में व्यवस्थायें ठीक पायी गयी। अधिकारियों द्वारा गौशालाओं में साफ-सफाई रखे जाने तथा गोबर को एक चिन्हित स्थान पर एकत्र किये जाने एवं अन्य व्यवस्थाओं की उपलब्धता भी रखने के निर्देश दिये गये।