दुबई थीम कार्निवल मेले में दिनांक 29 फरवरी दिन गुरुवार को मेहंदी प्रतियोगिता आयोजित कराई गई, मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पूजा अर्चना कर कार्यक्रम शुरुआत की गई, जिसमें काफी प्रतिभागियों ने भाग लिया, निर्णायक भूमिका में चांदनी माहेश्वरी ने जजमेंट किया प्रथम स्थान, कृष्णा, दूसरे स्थान पर, चंचल, तीसरे स्थान पर, काजल रही, सभी ने बहुत अच्छी मेहंदी लगाई, गोपाल वेलफेयर सोसायटी के संस्थापक/अध्यक्ष पण्डित गोपाल शर्मा युवा वरिष्ठ समाज सेवी ने प्रतिभागितों को ट्राफी मैडल देकर सम्मानित किया सहयोग करता में महिमा मेकओवर, रेड थ्रेड बुटीक, आदि और सोसायटी के संस्थापक अध्यक्ष पण्डित गोपाल शर्मा जी युवा वरिष्ठ समाज सेवी ने कहा कि समय समय पर प्रतियोगिताएं आयोजित कि जानी चाहिए जिससे बच्चों को अपना हुनर दिखाने का मौका मिले, लोगों ने कहा कि गोपाल वेलफेयर सोसायटी काफी अच्छा काम कर रही है संस्था के माध्यम से लोगों आगे बढ़ने का अवसर मिल रहा है यह संस्था समाज के लिए काम करती है, संचालन अभिषेक दिवाकर, ने किया, यति वर्मा, बॉबी श्रीवास्तव आदि लोग उपस्थित रहे।