मथुरा जंक्शन पर 73 किलो चांदी सहित दो संदिग्ध अभियुक्त गिरफ्तार
मथुरा जंक्शन की प्लेटफार्म संख्या एक से राजकीय रेलवे पुलिस ने मथुरा की थाना गोविंद नगर क्षेत्र के रहने वाले जगदीश और रामकिशन शर्मा को गिरफ्तार किया है। रेलवे पुलिस ने दोनों के पास से 73 किलो चांदी से बने आभूषण बरामद किए हैं। इसके बाद पुलिस ने इनकम टैक्स के अधिकारियों को सूचना दे दी। जीआरपी पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए जगदीश और रामकिशन ने बताया कि वह मथुरा के चौक बाजार की रामकिशन खंडेलवाल की दुकान और घर से चांदी के आभूषण लाते है। इसके बाद वह इन आभूषणों को ले जाकर दिल्ली के चांदनी चौक में अलग-अलग दुकानों पर दे देते हैं।
पुलिस पूछताछ में जगदीश और रामकिशन ने बताया कि वह 10 वर्षों से चांदी की आभूषण सप्लाई करने का काम करते हैं वह लोग मथुरा से दिल्ली ट्रेन से जाते हैं और दिल्ली में आउटर पर उत्तर कर वहां से टेंपो से चांदनी चौक पहुंच जाते हैं। दोनों ने बताया कि उनके पास जो माल है उसमें 30 प्रतिशत चांदी होती है और 70 प्रतिशत जास्ता कैडियम मिलाते हैं। और पायल बना देते हैं। उनको इस सप्लाई के बदले 30 रुपए प्रति किलोग्राम के हिसाब से रुपया मिल जाता हैं।