हाथरस । ग्राम पंचायत खुटीपुरी में नवनिर्मित अन्नपूर्णा भवन (मॉडल उचित दर दुकान) का लोकार्पण कार्यक्रम का आयोजन जिला प्रशासन द्वारा कराया गया परियोजना निदेशक राजेश कुमार कुरील ने ग्राम पंचायत खुटीपुरी के उचित दर विक्रेता वीरपाल सिंह को नवनिर्मित अन्नपूर्णा भवन (मॉडल उचित दर दुकान) की चाबी सौंपी तथा उपस्थित कार्डधारकों को अवगत कराया कि सी0एस0सी0 जनसेवा केन्द्र पर मिलने वाली सुविधायें जैसे-आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र आदि अब मॉडल उचित दर दुकान पर मिलेंगी, जिनसे ग्राम पंचायत के व्यक्तियों को अपने उपरोक्त ऑनलाइन कार्यों हेतु ग्राम पंचायत के बाहर दूर तहसील अथवा मुख्यालय पर जाने की जरूरत नहीं रहेगी डीएसओ ध्रुवराज यादव ने बताया कि मॉडल उचित दर दुकान पर जनरल स्टोर पर मिलने वाली रोजमर्रा की वस्तुयें भी उपलब्ध रहेंगी, जिन्हें कार्डधारक अपनी इच्छानुसार उचित दर विक्रेता से बाजार मूल्य पर खरीद सकता है तथा उचित दर विक्रेता की दुकान निरस्त होने पर नए उचित दर विक्रेता के चयन के बाद भी दुकान यही रहेगी उन्होनें यह भी अवगत कराया कि अगले महीने जनपद की सभी उचित दर दुकानों पर ई-वेइंग स्केल युक्त ई-पॉस मशीनों को स्थापित किया जायेगा।