मथुरा थाना गोविंदनगर-डीजे पर डांस करते खुलेआम हथियार लहराते दिखें युवक
मथुरा में बेख़ौफ़ युवकों का तमंचे पर डिस्को करते हुए का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में आधा दर्शन युवक नाच रहे हैं। जिसमें से एक युवक के हाथ में तमंचा दिख रहा है। तमंचा लिए युवक कभी उसे हाथ में लेकर नाच रहा है तो कभी उसे अपनी कमर में लगा लेता है। इस मामले में पुलिस अब कार्यवाही करने की बात कह रही है।
*गोविंदनगर थाना क्षेत्र का बताया गया 31 सेकंड का वीडियो–* शनिवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ जिसमें कुछ युवक हाथ में तमंचा लिए हुए डांस करते हुए दिखाई दिए। अर्धनंगन हालात में आधा दर्जन युवा एक घर के बाहर चल रहे डीजे पर डांस कर रहे हैं। इसी दौरान दो युवक हाथों में तमंचा लेकर लहराते नजर आते हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो 31 सेकंड का है। इसमें कुछ युवक डीजे पर बज रहे गाने पर डांस कर रहे हैं। वीडियो की शुरुआत में एक युवक के हाथ में तमंचा दिखाई देता है। इसके कुछ देर बाद ही दूसरा युवक भी कमर में लगा तमंचा निकाल लेता है। इसके बाद सभी फिर डांस करने लगते हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो के बारे में गोविंदनगर प्रभारी निरीक्षक वेदपाल सिंह ने बताया कि यह वीडियो पहले भी दिसंबर में वायरल हुआ था। एक बार फिर से वायरल हो रहा है। इसमें दिख रहे युवकों की पहचान कर कार्यवाही की जाएगी।