आगरा आईएसबीटी पर शुक्रवार रात लगभग 11 बजे खड़ी बस में आग लग गई। आग लगने के बाद बस कस ऑयल टैंक तेज आवाज के साथ फट गया। बस के अंदर ड्राइवर और कंडक्टर सो रहे थे। दोनों सुरक्षित हैं लेकिन बस पूरी तरह जल गई। झज्जर डिपो की बस के अंदर ड्राइवर और कंडक्टर सो रहे थे। अचानक बस से आज की लपटे उठने लगी। ड्राइवर और कंडक्टर बस से बाहर निकल आए। आग पर काबू पाने का प्रयास में जुट गए। मगर, आग की लपटे तेज होती गई। बस का ऑयल टैंक फटने से तेज धमाके की आवाज सुनकर कर्मचारी और यात्री भी मौके पर पहुंच गए। कुछ ही देर में बस से आज की लफ्ट तेज हो गई बस आग डिपो मैनेजर सीमा से भरे ने बताया कि बस का गोला बन गई। फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और बड़ी मशक्कत के साथ आग पर काबू पाया गया। आसपास कई और बसें भी खड़ी थी। लेकिन अन्य बसों को नुकसान नहीं पहुंचा है। बस में कोई भी यात्री नहीं था। ड्राइवर और कंडक्टर भी सुरक्षित हैं। डिपो मैनेजर सीमा शिव हरी ने बताया कि बस में आग लगने का का कारण शॉर्ट सर्किट है। तुरंत कार्यवाही की गई। जिससे नुकसान नहीं पहुंचा है। बस शाम को आईएसबीटी पहुंचती है। रात भर रूकती है। सुबह 4 बजे डिपो से पैसेंजर लेकर बस निकलती है।