*संवाददाता रेनू गौड़*
लखनऊ। देश में लोकसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में यादव महाकुंभ का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का आयोजन मुख्य पक्षकार श्री कृष्णाजन्म भूमि मनीष यादव ने किया । कार्यक्रम में मुखिया अतिथि के रूप में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव शामिल हुए। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के साथ-साथ भाजपा के कई बड़े नेता उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक और बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता भी शामिल हुए । इस महाकुंभ को करवाने का मकसद सिर्फ यही है कि यादव वोटरों को ज्यादा से ज्यादा भारतीय जनता पार्टी की ओर ला सके । यादव वोटरों को भारतीय जनता पार्टी की तरफ आकर्षित करने के लिए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव खुद राजधानी लखनऊ पहुंचे। यादव महाकुंभ में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चों के साथ बुजुर्ग भी पहुंचे कार्यक्रम में पहुंचे