
* जगदम्बिका पाल का हर चुनाव में बढ़ता गया जीत का दायरा।
सरताज आलम
सिद्धार्थनगर।
राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में भारतीय जनता पार्टी केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक विगत दिनों सम्पन्न हुई, जिसमें भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेता प्रधानमंत्री मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह व गृहमंत्री अमित शाह आदि शामिल रहें। केन्द्रीय चुनाव समिति ने आगामी लोक सभा चुनाव 2024 के लिए पार्टी प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है, जिसमें डुमरियागंज लोक सभा सीट से जगदम्बिका पाल को दूबारा जीतने का मौका दिया है। भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी जगदम्बिका पाल की बात करें तो वर्ष 2014 के लोक सभा चुनाव में लगभग तीन लाख मत पाये थे और निकटतम प्रत्याशी हाजी मुहम्मद मुकीम को लगभग एक लाख मतों के अन्तर से हराया था। वहीं 2019 के डुमरियागंज लोक सभा चुनाव की बात करें तो जगदम्बिका पाल को लगभग 4 लाख 90 हजार मत प्राप्त हुए थे और उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी आफताब आलम को लगभग एक लाख मतों के अन्तर से हराया था, जिसमें यह चुनाव बड़े टक्कर का था। बहरहाल जगदम्बिका पाल अपने बड़े समझ, धैर्य और लक्ष्य के निर्धारण को लेकर बहुत गम्भीर रहते हैं। पार्टी वोट बैंक के साथ-साथ लगभग 50 से 60 हजार का अपना निजी वोट बैंक भी रखते हैं। यही कारण है कि कभी पार्टीगत वोट कम हो तो उनका निजी वोट बैंक उनको लक्ष्य तक पहुंचा सकता है और धीरे-धीरे जगदम्बिका पाल की जीत का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। वहीं लोकसभा डुमरियागंज से पूर्व मंत्री व विधायक बांसी राजा जय प्रताप सिंह, विधायक कपिलवस्तु श्यामधनी राही, विधायक शोहरतगढ़़ विनय वर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष सिद्धार्थनगर गोविन्द माधव, शोहरतगढ़़ नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि रवि अग्रवाल, बढ़नी नगर पंचायत अध्यक्ष सुनील अग्रहरि, प्रतिनिधि एसपी अग्रवाल, एमएलसी प्रतिनिधि व जिलाध्यक्ष प्रधान संगठन डा0 पवन मिश्र, सांसद प्रभारी सूर्य प्रकाश पाण्डेय, समाजसेवी अनिल अग्रहरि, समाजसेवी सन्तोष पासवान, समाजसेवी अजय कुमार चौधरी उर्फ रवि, समाजसेवी विवेक पाण्डेय, समाजसेवी पिन्टू पटेल, अजय चौहान, मनोज चौबे ने दी जीत की अग्रिम बधाई सांसद जगदम्बिका पाल के टिकट मिलने पर जीत की अग्रिम बधाई दी है।
