फतेहपुर सिकरी । ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत बड़ी ब्रांच नहर से नगला धीरू को जाने वाली गूल पर सरकारी कुलावा 6 इंची का पास है लेकिन 3 फीट का कुलाबा रखा हुआ है अधिकारी नहीं करते किसानों की कोई सुनवाई कई बार समाजसेवी सुनील कुमार पाराशर एवं अनेकों ग्रामीणों ने इस समस्या के समाधान के लिए कई बार अधिकारियों से वार्ता की लेकिन अधिकारियों के कान पर जूं तक नहीं रैंगती है । हर वर्ष फसल पर किसानों का नुकसान होता है पिछली बार भी सिकरौदा पर नहर की पटरी टूटने से कई सैकड़ो बीघा फसल बर्बाद हुई थी लेकिन अधिकारी अपनी मस्ती में मस्त रहते हैं उन्हें अन्नदाता की कोई चिंता नहीं है।
Related Stories
September 27, 2024