बाबा मुंशी दास के पुत्र राजकुमार को दबंगों द्वारा घेरा, राजकुमार ने थाना डौकी में दिया शिकायती प्रार्थना पत्र
आगरा। डौकी थाना क्षेत्र के में अंतर्गत कौलारा झील पेट्रोल पंप के पास अपनी जमीन में जुताई का कार्य कर रहा था तभी चार पहिया वाहन व कुछ मोटरसाइकिल रुकी । चार अभियुक्त बंटू पुत्र गोपाल सिंह, सतीश पुत्र जवाहर सिंह, सूरज पुत्र जवाहर सिंह, सियाराम पुत्र रामपाल, सौरभ जैन आगरा द्वारा जान से मारने की नियत को लेकर राजकुमार के ट्रैक्टर को रोक लिया क्षेत्रीय लोगों द्वारा राजकुमार को बचाया गया। उक्त प्रकरण में राजकुमार द्वारा थाना डौकी में लिखित शिकायती प्रार्थना पत्र दिया है