36 अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों पर तीसरी आँख की निगरानी में होगा मतदान
चिन्हित किये गए अतिसंवेदन शील मतदान केंद्रों का वेबकास्टिंग कराएगा जिला प्रशासन
निकाय चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए जिले को 13 जोन व 89 सेक्टर में बाटा गया
17 से 24 अप्रैल तक सिद्धार्थ नगर ने होगा पर्चा दाखिला
सिद्धार्थ नगर।
नगर निकाय चुनाव को सकुशल व शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन तैयारियों में जुट गया है,सिद्धार्थ नगर जिले में दूसरे चरण में 11 मई को मतदान होगा,इसके लिए 17 अप्रैल से 24 अप्रैल तक नामाकन प्रक्रिया की तिथि निर्धारित की गई है।
निकाय चुनाव को सकुशल व शांति पूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने संवेदनशील, अतिसंवेदन शील मतदान के केंद्रों को चिन्हित कर लिया है।पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनन्द ने बताया कि जिले के 2 नगर पालिका व 9 नगरपंचायत में आगामी 11 मई को मतदान होना है,इसके लिए 156 मतदान केंद्र व 341 मतदेय स्थल बनाये गए है।जिले में कुल 36 मतदान केंद्र अतिसंवेदन शील चिन्हित किये गए है,अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र पर भारी संख्या में सशस्त्र फोर्स की तैनाती की जाएगी,इसके साथ ही अतिसंवेदन शील मतदान केंद्र पर वेबकास्टिंग कराई जाएगी,बेवकास्टिंग वाले मतदान केंद्रों पर उच्चाधिकारियों की पैनी नजर बनी रहेगी।पुलिस अधीक्षक ने बताया कि चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए जिले को 13 जोन,89 सेक्टर में बाटा गया है।प्रत्येक जोन में जोनल मजिस्ट्रेट व जोनल पुलिस अधिकारी तथा सभी सेक्टरों में सेक्टर मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाई गई है,जो अपने अपने मतदान केंद्रों का लगातार भ्रमण कर चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने का कार्य करेंगे। बताया कि जिले के 11 निकायों में होने वाले चुनाव में कुल 12 थाना क्षेत्र सम्मलित है।चुनाव के दृष्टिगत जिले में कुल 38 बैरियर लगाए जाएंगे,जिनमे से 9 बैरियर इंटर नेशनल बॉर्डर पर लगाये गए है,इन बैरियर के माध्यम से आने जाने वाले हर संदिग्ध पर पैनी नजर रखी जाएगी तथा विधिवत चेकिंग करने के बाद ही लोगो को आने जाने की अनुमति दी जाएगी।