साली ने जीजा के विरुद्ध छेड़छाड़ को लेकर दिया शिकायती प्रार्थना पत्र
आगरा। डौकी थाना क्षेत्र के अंतर्गत चौकी कवीश के गांव पिपरा का मामला संज्ञान में आया है जहां जीजा ने साली के साथ छेड़छाड़ कर दी तो साली ने जीजा के विरुद्ध शिकायती प्रार्थना पत्र छेड़छाड़ को लेकर थाना डौकी में दिया।
दिनांक 2/3/2024को कुसमा देवी पत्नी राजू फ्रेंड्स कॉलोनी तुलसी अड्डा जनपद इटावा द्वारा बताया गया है कि उनकी बेटी की शादी 10 वर्ष पूर्व चित्तौरा निवासी सोनू पुत्र लाला हाल निवासी पिपरा के साथ हुई थी। मेरी छोटी पुत्री रश्मि को हेलो फोन कर पिपरा गांव बुलाया। जीजा सोनू आए दिन रश्मि के साथ छेड़छाड़ करने लगा। उक्त घटना के बारे में मेरी पुत्री रश्मि ने मुझे बताया। मेरे द्वारा थाना डौकी में छेड़छाड़ को लेकर शिकायती प्रार्थना पत्र दिया है।