*संवाददाता रेनू गौड़*
लखनऊ। विकास नगर सेक्टर -4 में आज एक सीवर ट्रंक लाइन जो 1600mm परिधि की है उसके ऊपर की पीडब्ल्यूडी द्वारा निर्मित सड़क अचानक से तेज बारिश के समय नीचे धस गई जिससे वहां पर काफी बड़ा गड्ढा हो गया। सौभाग्यवस कोई दुर्घटना या जानमाल की क्षति नहीं हुई। तत्काल जलकल विभाग, पीडब्ल्यूडी विभाग और नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची तथा सारे एरिया की बैरिकेडिंग कर दी गई ।
जानकारी करने पर यह ज्ञात हुआ कि यह ट्रक ट्रंक सीवर लाइन 2010 में JNNURM योजना के तहत जल निगम द्वारा डाली गई थी। वर्तमान में जलकल विभाग, नगर निगम लखनऊ द्वारा कार्य युद्ध स्तर पर प्रचलित है तथा रात में ही इस ट्रंक लाइन की मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। सभी टीमों को एक साथ लगाया गया है जिससे जल्दी से जल्दी कार्य पूरा करके पीडब्ल्यूडी द्वारा सड़क को आवागमन योग्य बनाया जा सके।