
पुलिस द्वारा हवाई फायरिंग का वांछित एक अभियुक्त गिरफ्तार
हाथरस। पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार फरार वांछित अपराधियों की धरपकड हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल नेतृत्व में थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए थाना कोतवाली नगर क्षेत्रांतर्गत कोमल कॉम्प्लेक्स के पास हवाई फायरिंग करने वाले एक अभियुक्त कृष्णा गुप्ता पुत्र चतुर्भुज उर्फ चतुरा गुप्ता निवासी बिजली मिल फाटक सिद्धार्थ नगर थाना हाथरस गेट को मैंडू रोड से गिरफ्तार किया गया है । जिसके कब्जे से एक तमंचा 315 बोर घटना में प्रयुक्त एवं एक जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुए है । अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
