
*संवाददाता रेनू गौड़*
ब्लॉक संसाधन केंद्र गोसाईगंज में दिनांक 1 से 4 मार्च तक पावर एंजेल ,बालिका सशक्तिक करण एवं नेतृत्व क्षमता का विकास हेतु प्रशिक्षण कराया गया जिसमें कंपोजिट एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया संदर्भ दाता रेखा जायसवाल तथा अनीशा सिंह (सरोजिनी नगर) द्वारा पोषण, जेंडर ,लिंग भेद, स्वास्थ्य शिक्षा, माहवारी, विद्यालय में ठहराव ,/नामांकन, परिवेश से सामंजस्य बाल विवाह, विद्यालय प्रबंधन आपदा प्रबंधन तथा जलवायु परिवर्तन इन विषयों पर कहानियां तथा रोचक नाट्य मंचन द्वारा प्रशिक्षण करवाया गया शारीरिक क्रियाविधि गतिविधियों एवं पाठ्यक्रम से जोड़कर उपयुक्त विषयों को सीखने का प्रशिक्षण दिया गया। ब्लॉक के बीईओ श्री रामराज ने दीप प्रज्वलित कर मां सरस्वती पर पुष्प अर्पित कर प्रशिक्षण का शुभारंभ किया। प्रशिक्षण के पश्चात सभी को प्रमाणपत्र भी प्रदान किए गए और अब सभी प्रशिक्षित शिक्षक अपने-अपने विद्यालयों में कक्षा 6 से 8 तक बालिकाओं को पावर एंजेल बनाएंगे साथ ही मीना मंच और पावर एंजेल मिलकर प्रगति के पंख में दिए गए सत्रों को प्रत्येक शनिवार को संचालित करेंगे। जिससे बच्चों का विद्यालय में ठहराव और आउट स्कूल बच्चों का विद्यालय में पुनः प्रवेश संभव होगा।
