थाना फतेहपुर सीकरी क्षेत्र के अंतर्गत हाईवे पर गांव रसूलपुर के समीप एक ट्रक ने अचानक ब्रेक लगाने पर पीछे से आ रही पिकअप गाड़ी उसमें घुस गई। घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मचने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे गए। और घायल लोगों को पिकअप से बाहर निकाल इसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस और प्राइवेट गाडियों से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। जहां उनका इलाज किया जा रहा है। हादसे में 12 लोग घायल हो गए। सभी लोग राजस्थान में रिश्तेदार की मौत के बाद शोक में शामिल होने जा रहे थे।
घायलों में पूजा पत्नी विष्णु,रामदेवी पत्नी खेमचंद, फूलवती पत्नी बाबूलाल, रचना पत्नी सुरेश, मनीषा पत्नी कप्तान, शकुंतला पत्नी रामवीर, प्रति पत्नी मुलायम सिंह, सोनदेही पत्नी हकीम, विष्णु पत्नी बच्चू, गायत्री पत्नी मुंशी, सुक्को पत्नी साहब सिंह, शामिल है। इनमें से कई घायलों को उपचार के लिए आगरा भी भेजा गया है।