अयोध्या:—-
*प्रेस क्लब अयोध्या के अध्यक्ष महेंद्र त्रिपाठी का जन्मोत्सव सूचना विभाग के उप निदेशक ने केक काट कर मनाया*
मनोज तिवारी ब्यूरो प्रमुख अयोध्या
अयोध्या मण्डल के उप सूचना निदेशक डॉ मुरलीधर सिंह ने प्रेस क्लब अयोध्या के अध्यक्ष महेंद्र त्रिपाठी का जन्मोत्सव अपने कार्यालय में केक काटकर मनाया तथा राम चरित्र मानस भेंट कर सुभकामनाएँ देकर जन्मोत्सव की बधाई दी इस अवसर पर सूचना विभाग के बड़े बाबू अवधेश जायसवाल व राम जी के अलावा उपजा के प्रांतीय उपाध्यक्ष प्रदीप श्रीवास्तव तथा नेटवर्क 10 के मण्डल ब्यूरो चीफ प्रशांत शुक्ल अयोध्या संबाददाता अंसुमान तिवारी नेशनल वाइस के ब्यूरो चीफ अभिनव सिंह सहित काफी संख्या में पत्रकारों ने सुभकामनाएँ देकर बधाई तथा दीर्घायु होने की कामना की।