
* उत्तराखंड और बस्ती ने हराया चंडीगढ़ और सिद्धार्थनगर।
* सर्जन डा0 सरफराज अंसारी व डा0 नसीम अहमद खान आज के रहें मुख्य अतिथि।
सरताज आलम
शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर।
वीरेन्द्र ग्रामीण स्टेडियम रेलवे स्टेशन के सामने छतहरी शोहरतगढ़़ के उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा अनुमति प्राप्त गौतम बुद्ध ऑल इंडिया क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन 2 में सोमवार का मुकाबला क्रिकेट एसोसिएशन आफ चंपावत उत्तराखंड व चंडीगढ़ के बीच खेला गया। जिसमें टॉस जीतकर उत्तराखंड के कप्तान ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। बारिश से बाधित मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए उत्तराखंड की टीम ने निर्धारित 15 ओवर में 05 विकेट पर 219 रन बनायें। वहीं उत्तराखंड की तरफ से सोनू ने 64, हर्ष राणा ने 54 व सिद्धार्थ ने 46 रनों का योगदान दिया। चंडीगढ़ की तरफ से आदित्य मानिक व रितेश ने 01-01 विकेट लिया। चंडीगढ़ की तरफ से निर्धारित 15 ओवर में से 11 ओवर में पूरी टीम 72 बनाकर ऑल आउट हो गयीं। जिसमें अमन ने 28 व सलमान ने 16 रनों का योगदान दिया। उत्तराखंड की तरफ से हर्ष राणा ने 5 और मोहित व हर्षित ने 02-02 विकेट लिया। इस मैच का मैन ऑफ द मैच उत्तराखंड के हर्ष राणा को दिया गया। पहले मैच के मुख्य अतिथि शोहरतगढ़ के चिकित्सक सर्जन डा0 सरफराज अंसारी रहें। वहीं दूसरी पाली का मुकाबला सिद्धार्थनगर व बस्ती के बीच खेला गया। जिसमें टॉस जीतकर बस्ती ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवर में 8 विकेट होकर 137 बनाये। बस्ती की तरफ से दिव्यांश सिंह ने 21, सत्यानंद व आकाश ने 18-18 रन और अंश पटेल व संदीप ने 14-14 रनों का योगदान दिया। सिद्धार्थनगर की तरफ से वत्सल ने 03 व मानस सिंह ने 02 विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने होती सिद्धार्थनगर की टीम निर्धारित 15 ओवर में 5 विकेट खोकर 132 रन ही बना सकीं। जिसमें धनंजय यादव ने 47, अमन अली ने 29 व बशीर अहमद ने 29 रनों का योगदान दिया। बस्ती की तरफ से जितेंद्र, सौरभ व आकाश ने 01-01 विकेट लिया। इस मैच का मैन ऑफ द मैच बस्ती के सौरभ साहनी को दिया गया। दूसरे पाली के मुकाबले के मुख्य अतिथि चिकित्सक सर्जन डा0 नसीम अहमद रहे। इस अवसर पर सिद्धार्थनगर क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष उमेश प्रताप सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष शोहरतगढ़ प्रतिनिधि रवि अग्रवाल, विवेक मणी त्रिपाठी, राजेश उपाध्याय, एजाज अंसारी, सलमान इदरीश, अमरदीप चौधरी मौजूद रहें। वहीं अंपायर विवेकानंद मलिक आशीष चौधरी और स्कोरर गंगेश्वर कुशवाहा व कमेंटेटर के रूप में धर्मेंद्र सिंह रहे।
