

हाथरस। दिनांक 4 मार्च को भाजपा जिला कार्यालय गौशाला रोड पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा लोकसभा का प्रबुद्ध वर्ग सम्मलेन का आयोजन हुआ। इस सम्मलेन में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत गौतम एवं विशिष्ठ अतिथि के रूप जिला प्रभारी असीम अरुण उपस्थित रहें। आज के कार्यक्रम में बोलते हुए मुख्य अतिथि राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत गौतम ने कहा कि पिछले 10 वर्ष में भारत उन्नति के साथ-साथ गौरव के भी पायदान पर चढ़ता जा रहा है , विकसित देश कि ओर बढ़ते हुए आज भारत विश्वगुरु की ओर भी अग्रसर है। भारत के प्रधानमंत्री जब भी विदेश में जाते है तो उनके स्वागत के लिए बड़े-बड़े देशो के राष्ट्र अध्यक्ष अपने प्रोटोकॉल को तोड़कर उनका अभिवादन करने में अपने सम्मान की अनुभूति कर रहे है , ऐसा पिछले 10 साल में जो देश की जनता ने नरेन्द्र मोदी पर विश्वास दिखाया है यह उसी का परिणाम है ये केवल विश्व में मोदी जी का सम्मान नहीं है बल्कि भारत के 140 करोड़ जनता का सम्मान है एवं केंद्र सरकार की योजनाये और प्रदेश सरकार की योजनाये सिर्फ आम जनता को समर्पित है , इसके साथ ही जो भाजपा की अन्त्योदय की मूल भावना है उसी को ध्यान में रखकर सरकारें काम कर रही है। पीएम योजना से 15 करोड लोगों के घर में जल पहुंचा है और 12 करोड़ में शौचालय पहुंचा है। मेरा हाथरस के सभी प्रबुद्धजनों से आग्रह है कि आप अपने संपर्क में आने वाले लोगो के बीच में भाजपा की जनकल्याणकारी नीतियों और विश्व पटल पर भारत के बढ़ते सम्मान को रखे और 2024 में नरेन्द्र मोदी जी को देश की कमान तीसरी बार सौपने का संकल्प ले। प्रभारी मंत्री असीम अरुण ने सम्मलेन को संबोधित करते हुए कहा कि आज मोदी की बढती हुई लोकप्रियता को देखते हुए सभी देश विरोधी ताकते उनके खिलाफ एकजुट हो रही है ऐसे में आप सभी प्रबुद्धजनों का ये नैतिक दायित्व बनता है कि देश की उन्नति और सम्मान के लिए आज देश को नरेन्द्र मोदी जैसे प्रधानमंत्री की शक्त आवश्यकता है। स्वागत भाषण में जिलाध्यक्ष भाजपा शरद माहेश्वरी ने कहा कि सभी सम्मानित मंचासीन अतिथिगण एवं मेरे सामने उपस्थित बैठे सभी प्रबुद्धजन मैं भारतीय जनता पार्टी जनपद हाथरस के पूरे परिवार की ओर से आप सभी का आज इस प्रबुद्ध वर्ग सम्मलेन में आने पर सभी का ह्रदय से स्वागत करता हूँ, वंदन करता हूँ, अभिनन्दन करता हूँ, इस दौरान जिलाध्यक्ष शरद माहेश्वरी ने मुख्य अतिथि दुष्यंत गौतम, एवम प्रभारी मंत्री असीम अरुण को भगवान श्री राम की एक विशाल प्रतिमा देकर सम्मानित किया। जिलाध्यक्ष अलीगढ चौ० कृष्णपाल ने भी का सभी आगुन्तको का धन्यवाद ज्ञापित किया। प्रबुद्ध वर्ग सम्मलेन की अध्यक्षता कर रहे डा० भारत यादव ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में बोलते हुए कहा कि एक मात्र भाजपा ही एक एसी पार्टी जो प्रत्येक वर्ग के समाज के लोगो का सम्मान करती आ रही है और इसी क्रम में भाजपा सरकार हर वर्ष प्रबुद्ध वर्ग सम्मलेन के माध्यम से सभी प्रबुद्धजनों का सम्मान करती है , आज के कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष दिनेश शर्मा , हाथरस जिला प्रभारी एवं प्रदेश मंत्री भाजपा उ०प्र० डीपी भारती,सांसद राजवीर सिंह दिलेर, अलीगढ जिला प्रभारी मानवेन्द्र प्रताप सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष सीमा उपाध्याय, सदर विधायक अंजुला सिंह माहौर, सि०राऊ विधायक वीरेन्द्र सिंह राणा, छर्रा विधायक रवेन्द्र पाल सिंह, इगलास विधायक राजकुमार सहयोगी, एमएलसी मानवेन्द्र सिंह गुरुजी, चौधरी ऋषिपाल, ने प्रबुद्धजनों के बीच में पिछले 10 वर्ष में हुए विकास कार्यो के बारे में बताया इस कार्यक्रम का सञ्चालन जिला महामंत्री रुपेश उपाध्याय ने किया। इस कार्यक्रम में हरिशंकर राना, प्रेमसिंह यादव एड. रामवीर सिंह दादू एड. प्रो० डा० चन्द्रशेखर रावल, एड . राजपाल सिंह दिस्वार, एड. टर्मेश सिंह, एड. राधामाधव शर्मा, एड. सुनील वर्मा, इजी० निर्देश वार्ष्णेय, एड. आशीष शर्मा, एड. अशोक प्रताप सिंह, एड. प्रेम सिंह, एड. पवन शर्मा, कवि अनिल भोहरे, कवित्री रुविया खान, डा० जगतेंद्र सेंगर, डा० तरुण शर्मा, डा० रामकुमार शर्मा, डा० संदीप गहलौत, आदि बड़ी संख्या में प्रबुद्धजन उपस्थित रहें।
