बांसी। तहसील क्षेत्र बांसी अंतर्गत अतरर्म नानाकार स्थित संस्कार शिक्षा निकेतन इंटर मिडियट कालेज में अभिभावक व छात्र/छात्रा की एक आवश्यक बैठक संपन्न हुआ।बैठक का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर दीप जलाकर किया गया। बैठक में जो छात्र छात्रा वार्षिक परीक्षा में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले को पुरस्कृत किया गया।साथ ही विद्यालय के संस्थापक महेश मिश्र ने कहा कि छात्र के जीवन में शिक्षा का विशेष महत्व होता है। शिक्षा समाज का प्रमुख अंग है। शिक्षा के बिना जीवन में अंधकार होता है। शिक्षा के माध्यम से समाज को एक नई दिशा देने का कार्य युवा पीढ़ी के छात्र कर सकते है इसलिए विद्यार्थी जीवन में विद्यार्थी अच्छी शिक्षा प्राप्त करें। इस दौरान प्रधानाध्यापक अनिल कुमार मिश्र ने कहा कि शिक्षा हम सभी के उज्ज्वल भविष्य के लिए आवश्यक उपकरण है। हम जीवन में शिक्षा के इस उपकरण का प्रयोग करके कुछ भी अच्छा प्राप्त कर सकते हैं। शिक्षा का उच्च स्तर लोगों को सामाजिक और पारिवारिक आदर और एक अलग पहचान बनाने में मदद करता है। शिक्षा का समय सभी के लिए सामाजिक और व्यक्तिगत रुप से बहुत महत्वपूर्ण समय होता है।इस दौरान हर्ष पटेल, चांदनी चौरसिया,निशा मौर्या,कबिता चौरसिया,जानवी अग्रहरि, ममता निशाद, श्याम चंद्र अग्रहरि,निसार,प्रवेज प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा दुसरे स्थान पर चित्रांश पटेल, विवेक वर्मा, मधूसुगंध, अमनदीप गुप्ता, विश्वनाथ सहानी, संदीप ओझा,सुधा मौर्या, मौसम दुवे, हर्षित चौरसिया, अश्वनी को पुरस्कृत किया गया।इस दौरान अध्यापक विपिन कुमार मिश्र, सुग्रीव, रविकांत त्रिपाठी,सत्यनाथ मिश्र,राम औतार,नीरज चौरसिया, सुनिल,जूही पांडेय, अंजली,खूबी मिश्रा, उमाशंकर त्रिपाठी सहित तमाम गणमान्य अभिभावक मौजूद रहे।