जनपद सिद्धार्थनगर में सुश्री प्राची सिंह पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम में सिद्धार्थ अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल निर्देशन में व गर्वित सिंह क्षेत्राधिकारी इटवा के कुशल पर्यवेक्षण में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु अभियान प्रचलित है । थाना गोल्हौरा पर दिनांक 13-02-2024 को पंजीकृत मु0अ0सं0 13/2024 धारा 3(1) यूपी गैंगेस्टर एक्ट के अभियोग में वांछित चल रहे अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु दिनांक 05-03-2024 की रात्रि में उ.नि. अरविन्द कुमार थानाध्यक्ष गोल्हौरा मय हमराह व उ.नि. शेषनाथ यादव प्रभारी एसओजी मय हमराह व उ.नि. सुरेन्द्र सिंह प्रभारी सर्विलांस की संयुक्त टीम विशुनपुर में अपराध एवं अपराधियों/असामाजिक तत्वो के सम्बन्ध मे वार्ता कर रहे थे कि बांसी से इटवा की तरफ जा रही डीसीएम गाड़ी दिखाई दी नजदीक आने पर पुलिस टीम उक्त गाड़ी को हाथ व टार्च से रोकने का इशारा किया गया तो उक्त डीसीएम गाड़ी के चालक द्वारा वाहन को 100 मीटर पहले ही रोक दी तथा उसमे सवार दो व्यक्ति यह चिल्लाते व गाली गुप्ता देते हुए भागने लगे कि यह पुलिस वाले है । शकपुस्ता होने पर कि ये दोनो संदिग्ध है पुलिस टीम द्वारा इनका पीछा किया गया समय उक्त संदिग्ध व्यक्ति ने उ.नि. सुरेन्द्र सिह सर्विलांस प्रभारी को निशाना लगाये हुये जान मारने की नियति से फायर कर दिया जो उनके बाये हाथ में गोली लग गयी पुनः पुलिस पार्टी ने उक्त संदिग्ध व्यक्ति को आत्मसमर्पण करने हेतु कहा गया लेकिन उक्त संदिग्ध व्यक्ति तत्काल पुनः अपने तमन्चे मे दुसरी गोली भर लिया और कोई उपाय न देखकर पुलिस पार्टी के तरफ से एक फायर थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार द्वारा अपनी सरकारी पिस्टल से व एक फायर SOG प्रभारी शेषनाथ यादव ने अपनी सरकारी पिस्टल से आत्मरक्षार्थ किया गया तो उक्त संदिग्ध व्यक्ति गिरकर चिल्लाने लगा पुलिस की सिखलाई की विधि से अपने को बचाते हुये समय करीब 03.25 बजे उक्त व्यक्ति को पकड़ लिया गया व दूसरे व्यक्ति को हमराह कर्मचारीगण द्वारा दौड़ाकर पकड़ लिया गया । घटना के सम्बन्ध में थाना गौल्हौरा पर मु0अ0सं0 22/24 धारा 307,504,506,34 IPC व 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर विवेचना थाना गौल्हौरा से प्रचलित है । गिरफ्तार / घायल अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया। आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी।
बरामदगी का विवरण
01 अदद अवैध असलहा 12 बोर, 01 अदद जिन्दा कारतूस 01 अदद खोखा कारतूस व 01 अदद डीसीएम बरामद,दो अदद मोबाइल फोन ।
गिरफ्तार अभियुक्त / घायल का विवरण –
01.अब्बास पुत्र सहजाद निवासी धनेवा धनेई थाना कोतवाली महाराजगंज जनपद महाराजगंज ।
02.अजहर पुत्र रंजीत बंजारा निवासी परसा महापात्र थाना व जनपद सिद्धार्थनगर ।
अभियुक्त अब्बास का अपराधिक इतिहास –
01.मु0अ0सं0- 28/22 धारा 3/5 ए/8 गोवाध अधिनियम थाना गोल्हौरा जनपद सिद्धार्थनगर ।
02.मु0अ0सं0- 45/23 धारा 307,427, भा.द.वि. व 3/5ए/8 गोवाध अधिनियम थाना गौरा चौराहा जनपद बलरामपुर ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण-
01.उ.नि. अरविन्द कुमार थानाध्यक्ष थाना गोल्हौरा जनपद सिद्धार्थनगर ।
02.उ.नि.शेषनाथ यादव प्रभारी एसओजी टीम जनपद सिद्धार्थनगर ।
03.उ0नि0 सुरेन्द्र सिंह सर्विलांस सेल जनपद सिद्धार्थनगर ।
04.उ.नि.विरेन्द्र कुमार राय थाना गोल्हौरा जनपद सिद्धार्थनगर ।
05.हे.का.कमलेश यादव, हे.का.विवेकानन्द यादव,आरक्षी अखिलेश कुमार थाना गोल्हौरा जनपद सिद्धार्थनगर ।
06.हे.का.राजीव शुक्ला, हे.का.आशुतोष धर दुबे , हे.का.दिलीप कुमार, का.छविराज ,का.सतेन्द्र यादव,का.रोहित चौहान एसओजी जनपद सिद्धार्थनगर ।
07.हे0का हिन्द आजाद ,हे.का. जनार्दन प्रजापति सर्विलांस सेल जनपद सिद्धार्थनगर ।