*अपर जिलाधिकारी द्वारा धार्मिक गुरुओं तथा संभ्रांत व्यक्तियों के साथ शांति समिति समिति की बैठक कर सौहार्दपूर्ण वातावरण में पर्व मनाने का किया आह्वान*
अंबेडकरनगर
- आगामी त्योहारों महाशिवरात्रि तथा रमजान माह को शांतिपूर्ण सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु अपर जिलाधिकारी डॉ सदानंद गुप्ता एवं अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद के धार्मिक गुरुओं तथा संभ्रांत व्यक्तियों के साथ शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया।आगामी महाशिवरात्रि तथा रमजान माह त्योहारों को शांतिपूर्वक माहौल में सकुशल संपन्न कराने के उद्देश्य से अपर जिलाधिकारी एवं अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद से विभिन्न समुदायों के संभ्रांत व्यक्तियों, धार्मिक गुरुओं के साथ संवाद कर उनकी समस्याओं को सुना गया एवं उसके निराकरण का आश्वासन दिया गया साथ ही समस्त जनपद वासियों, जुलूस कमेटी से आगामी त्यौहारों को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराए जाने हेतु पुलिस/जिला प्रशासन का सहयोग करने की अपील की गई। अवगत कराना है कि महाशिवरात्रि का पर्व 8 मार्च 2024 को परंपरागत रूप से मनाया जाना प्रस्तावित है। उक्त त्यौहार के अवसर पर हिंदू समुदाय के स्त्री/ पुरुषों द्वारा जनपद के विभिन्न शिव मंदिरों में प्रातः काल से ही जिला अभिषेक एवं पूजा अर्चना प्रारंभ की जाती है तथा उक्त अवसर पर कुछ प्रमुख मंदिरों/ स्थानाे पर मेले का भी आयोजन होता है तथा शोभा यात्राएं/शिव बारात आदि निकाले जाते हैं। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी द्वारा संबंधित को निर्देशित किया गया कि पर्याप्त पुलिस प्रबंध कर शांति /सुरक्षा व्यवस्था बनाया जाए।बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी महोदय ने कहा गया कि जनपद में असामाजिक व अराजकता/अफवाह फैलाने वाले तत्वों के विरुद्ध कठोर विधिक कार्यवाही की जाएगी। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी महोदय द्वारा समस्त अधिशासी अधिकारी/डीपीआरओ को निर्देशित किया गया कि नगरी क्षेत्र/ग्रामीण क्षेत्रों में साफ सफाई व्यवस्था, एंटी लारवा, फॉगिंग तथा कूड़े का उठान ससमय कराना सुनिश्चित करें।विद्युत विभाग को निर्देशित किया गया कि प्रकाश की व्यवस्था ठीक कराया जाना सुनिश्चित करे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि त्यौहार के दौरान आकस्मिक सेवाएं चुस्त-दुरुस्त रखी जाए। अपर जिलाधिकारी महोदय महोदय द्वारा आमजन से आगामी त्यौहार को सांप्रदायिक सौहार्द एवं सामाजिक समरसता के साथ मनाने की अपील की गई।बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजकुमार,समस्त उपजिलाधिकारी, समस्त क्षेत्राधिकारी, जिला सूचना अधिकारी, जनपद के संभ्रांत व्यक्तियों तथा संबंधित विभाग के अधिकारी /कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।