बमरौली कटारा पुलिस और एसओजी की संयुक्त कार्रवाई में दुकान की छत काट कर सोने व चांदी आभूषण चोरी करने वाला गैंग गिरफ्तार
दुकान से चोरी किया गया 4 लाख के सोनी व चांदी के आभूषण1 तमंचा जिंदा कारतूस, कुल्हाड़ी, आरी सहित अन्य उपकरण बरामद
आगरा। बमरौली कटारा थाना क्षेत्र कस्बा बमरौली कटारा दिनांक 18/2/2024 अंकित वर्मा ने तहरीर दी कि उनकी सोने व चांदी की दुकान है रात में चोरों द्वारा उनकी दुकान की छत काटकर सोनी व चांदी के आभूषण दिनांक 17/18/2/2024 को रात्रि में अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ले गए हैं। अंकित वर्मा की तहरीर पर थाना पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 14/24 धारा 380/457 मैं अभियोग पंजीकृत कर लिया । पुलिस आयुक्त द्वारा उक्त घटना के खुलासे लेकर टी में गठित की। दिनांक 6/3/2024को थाना क्षेत्र में चेकिंग के दौरान पुलिस कोमुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि उक्त घटना से संबंधित 5-6लोग गौशाला के पास खाली पड़े प्लॉट में चोरी की घटना की योजना बना रहे हैं
थाना पुलिस, एसओजी और सर्विलांस टीम ने बताए गए स्थान पर घेरा बंदी कर ली। पुलिस को देखकर उपरोक्त लोग भागने लगे । पुलिस की घेराबंदी के जाल में ज्वेलरी की चोरी गैंग के चारों सदस्य फस गए। और दो लोग फरार हो गए।डीसीपी पूर्वी अतुल कुमार शर्माने घटना का अनावरण करते हुए बताया कि बमरौली कटारा थाने पर प्रार्थी अंकित वर्माद्वारा 18 फरवरी 2024 को दुकान की छत काटकर सोनेव चांदी के आभूषणचोरी होने का मुकदमा दर्ज कराया था। चोरी की वारदात का खुलासा करने के लिए पुलिस टीमें समय से प्रयास कर रही थी। मंगलवार को बमरौली कटारा पुलिस, एसओजी व सर्विलांस टीम द्वारा चोरी करने वाले गैंग के चार सदस्य राधा किशन निवासी मोहल्ला बनारसी दास नेहरू इंटर कॉलेज वाली गली कोतवाली औरैया, मनीराम उर्फ मनियां पुत्र रामदुलारे बर्मा निवासी विप्रावली विजय की ठार था ना पिनाहट, उदल उर्फ उदय पुत्र परसाहलिन जाटव निवासी सवोरा थाना बसईअरेला, वीरेंद्र पुत्र रतीराम निषाद निवासी दलई पूरा थाना पिढौरा आदि लोगों से सोने व चांदी के आभूषण जिनकी अनुपातिक कीमत4 लाख1 तमंचा जिंदा कारतूस व अन्य उपकरण बरामद किए
दुकान की छत काटकर चोरी करने वाले गैंग के इन सदस्यों का लंबा आपराधिक इतिहास है। शातिर चोर देहात क्षेत्रों के में मौका पाकर चोरी की घटना को अंजाम देते हैं। पुलिस कार्यवाही में पकड़े गए चोरों को जेल भेज दिया है।