
नौगढ़ ब्लॉक प्रमुख के विरुद्ध आज क्षेत्र पंचायत सदस्यों की एक प्रतिनिधिमंडल क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रियंका सिंह के अगुवाई मे जिला अधिकारी को अविश्वास प्रस्ताव संबंधी ज्ञापन सौपा। क्षेत्र पंचायत सदस्य व प्रतिनिधिमंडल ने प्रेस से रूबरू होते हुए कहा कि नौगढ़ ब्लॉक प्रमुख रेनू मिश्रा है । नौगढ़ ब्लॉक परिक्षेत्र मे कुल 67 क्षेत्र पंचायत सदस्य है । जिनमे 57 क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने आज सशपथ पत्र व हस्ताक्षर के माध्यम से ब्लाक प्रमुख के विरुद्ध अविश्वाश प्रस्ताव जिलाधिकारी को दिया गया।
क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने प्रमुख के ऊपर आधा दर्जन आरोप लगाते हुए जिसमे , सरकारी धन का दुरपयोग , क्षेत्र पंचायत सदस्यों का अनदेखी करना , फर्जी भुगतान, पूर्व मे किये गये परियोजनाओं का फर्जी तरीके से भुगतान किया जाना, ब्लॉक प्रमुख नौगढ़ रेनू मिश्रा ने प्रमुख पद का स्वयं संचालन न करके अपने पति राजेश मिश्रा द्वारा क्षेत्र पंचायत प्रमुख के पद का संचालन किया जा रहा है जो पंचायत राज एक्ट नियमों के विपरीत है विकासखंड में निर्माण कार्य हेतु फार्म के लिए जो निविदा आमंत्रित की गई थी उसमें स्वीकृति की गई निविदा अपने संगे संबंधियों को विधि विरुद्ध ढंग से स्वीकृत किया गया विकासखंड में जो भी निर्माण कर कराया गया उसमें भारी भ्रष्टाचार किया गया है निर्माण आदि निम्नलिखित समितियां का विधि विरुद्ध ढंग से गठन किया गया है उपरोक्त तथ्यों पर समक्ष क्षेत्र पंचायत सदस्य मौखिक रूप से आपत्ति व्यक्त करते हैं लेकिन इन्होंने अपने कार्य प्रणाली में कोई सुधार नहीं किया ऐसी दशा में उनसे इन्हें प्रमुख पद से हटाने के अलावा और कोई विकल्प नहीं है भर्ष्टाचार मे लिप्त प्रमुख की पोल खोलना सहित कई मुद्दे है। जिनका 49 क्षेत्र पंचयात सदस्यो ने विरोध करते हुए अविश्वाश पस्ताव दिया साथ ही प्रमुख के ऊपर कानूनी करवाई करने की मांग भी की है।
