

सिद्धार्थनगर 06 मार्च 2024/काला नमक एक्सपोर्ट डेवलपमेन्ट फाउन्डेशन/कृषक उत्पादन संगठन की जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक जिलाधिकारी श्री पवन अग्रवाल की अध्यक्षता एवं मुख्य विकास अधिकारी श्री जयेन्द्र कुमार की उपस्थिति में कलेक्टेªट सभागार में सम्पन्न हुई।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी श्री पवन अग्रवाल ने सभी एफ.पी.ओ. से अपील किया कि काला नमक बोर्ड के सदस्य बने। जिसका आजीवन सदस्यता शुल्क रू0 दस हजार तथा सामान्य सदस्य के लिए रू0 एक हजार तीन वर्ष हेतु निर्धारित है। अधिक से अधिक लोग काला नमक बोर्ड के सदस्य बने जिससे काला नमक के उत्पादन एवं निर्यात अच्छे ढंग से हो सके। उप कृषि निदेशक द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में 45 एफ.पी.ओ. कार्यरत है। जिलाधिकारी श्री पवन अग्रवाल ने एफ.पी.ओ. के मानीटरिंग हेतु उप कृषि निदेशक को निर्देश दिया। जिलाधिकारी द्वारा सभी एफ.पी.ओ. को नाबार्ड की कृषि अवसंरचना निधि, ए.एम.आई., एग्री क्लीनिक एग्री बिजनेस सेन्टर के बारे में लाभ लेने के लिए अपील किया।
इस अवसर पर उपरोक्त के अतिरिक्त जिला कृषि अधिकारी मो0 मुजम्मिल, लीड बैंक अधिकारी आर.के. सिन्हा, उपायुक्त उद्योग दयाशंकर सरोज, एफ.पी.ओ. आदि उपस्थित थे।
