
*प्रेस-नोट दिनांक 21.04.2023 जनपद सिद्धार्थनगर*
*जनपद सिद्धार्थनगर में गठित एण्टी रोमियो स्क्वाड पुलिस टीम द्वारा आज रमजान माह के अलविदा जुमा नमाज के दौरान भ्रमण शील रहते हुए मिशन शक्ति के अन्तर्गत जनपद के स्कूल-कॉलेज व भीड़-भाड़ आदि स्थानों पर नव युवकों, महिलाओं और लड़कियों को महिला सुरक्षा व मिशन शक्ति के संबंध में जानकारी दी गई तथा मनचलों एवं शोहदों पर कार्यवाही हेतु चेकिंग की गयी।*
अमित कुमार आनन्द, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम में मनचलों एवं रोमियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत सिद्धार्थ अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल पर्यवेक्षण में आज दिनांक 21.04.2023 को शक्ति मोबाइल/प्रभारी एण्टी रोमियो महिला उ0नि0 पूनम मौर्या द्वारा एण्टी रोमियो कार्यवाही के अन्तर्गत थाना सिद्धार्थ नगर के सिंहेश्वरी मंदिर, रघुवर प्रसाद गली, तेतरी बाजार, स्कूल-कॉलेज/कोचिंग सेन्टर के पास तथा थानाक्षेत्र के आस-पास के मुख्य सड़को, चौराहों, रेलवे स्टेशन पर चेकिंग की गयी ।
*एण्टी रोमियों टीम का विवरण-*
01- महिला उ0नि0 पूनम मौर्या प्रभारी एण्टी रोमियो जनपद सिद्धार्थनगर ।
02- आरक्षी राकेश यादव एण्टी रोमियो टीम जनपद सिद्धार्थनगर ।
03- महिला आरक्षी रीनू एण्टी रोमियो टीम जनपद सिद्धार्थनगर ।
04– महिला आरक्षी मधु भारती एण्टी रोमियो टीम जनपद सिद्धार्थनगर ।
